चिंतपूर्णी। ऊना जिला में स्थित भरवाईं के रेस्ट हाउस में आपदा प्रबंधन टीम भरवाईं के सौजन्य से कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 8 कवियों ने हिस्सा लिया। इस कवि गोष्ठी में वित्त अधिकारी शम्मी राज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान वित्त अधिकारी शम्मी राज ने कविता भी प्रस्तुत की। इस कवि गोष्ठी में कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से जागरूकता का संदेश देते हुए समां बांधा और इन कविताओं के माध्यम से हाल ही में हुई चिंतपूर्णी क्षेत्र की घटनाओं को भी कविताओं के माध्यम से वर्णन किया। आपदा प्रबंधन टीम के संदीप कुमार से बताया कि इस कवि गोष्ठी में मैडम रानी शर्मा, सुमित शर्मा, कुंदन भारद्वाज, अश्वनी, वीर सिंह, दीपांशु आदि ने प्रस्तुति दी। इस दौरान वित्त अधिकारी शमी राज ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों को बधाई दी और शुभकामनाएं दी।
कवि गोष्ठी आयोजित : आपदा प्रबंधन टीम भरवाईं के सौजन्य से भरवाईं के रेस्ट हाउस में
Nov 16, 2022