गढ़शंकर . दोआबा साहित्य सभा ने आज मेजर सिंह मौजी पुस्तकालय में कवि दरबार का आयोजन किया । जिसमें कवियों ने सामाजिक कुरीतियों एवं मातृ दिवस पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। जिसमें दोआबा साहित्य सभा के प्रधान पवन भाम्मियां, तरसेम भाम्मियां, संतोख सिंह वीरजी, बलवीर खानपुरी, तरण गोगोन, अवतार पखोवाल, सुखजिंदर सिंह उर्फ जुम्मे शाह ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। बैठक में सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया कि संतोख सिंह वीरजी की सिखी दी निसानी का बीसवां अंक जून माह में जारी किया जाएगा। इस दौरान दोआबा साहित्य सभा के प्रधान पवन भंमियां ने आए हुए सभी कवियों का आभार व्यक्त किया।
Prev
आदमपुर में कार्यकर्ताओं ने निकल विजय मार्च, जालंधर में आप की जीत के बाद :विजयी मार्च में टांडा के विधायक जसबीर सिंह राजा गिल व दसूहा के विधायक कर्मवीर सिंह घुम्मन व आप नेता जगदीश जस्सल विशेष तौर पर हुए शामिल
Nextडॉ. अम्बेडकर के जन्मदिवस को समर्पित कार्यक्रम में जीवन जागृति मंच की ओर से गांव ललवान में किया पौधरोपण