होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : क़्वांटम पेपर्स लिमिटेड सैला खुर्द में सेफ्टी एवं वर्करो के भलाई स्कीम के विषय में सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 50 कामगारों ने भाग लिया, इन सभी कामगारों को उनके काम करने के स्थान पर सुरक्षा नियमो, First Aid एवं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर श्री गौरव पूरी डिप्टी डायरेक्टर ऑफ़ फैक्ट्रीज होशियारपुर, श्री राकेश कुमार, श्री संजीव कुमार एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पंजाब इंडस्ट्रियल सेफ्टी कौंसिल, श्री मनोज शर्मा लेबर इंस्पेक्टर होशियापुर, श्री वी. के वशिष्ट, श्री सुखवंत सिंह तथा श्री सहुल कुमार मैनेजर सेफ्टी HPCL होशियारपुर ने उपस्तिथ कामगारों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर क़्वांटम पेपर्स लिमिटेड, सैला खुर्द के श्री अजय शर्मा एसोसिएट वाईस प्रेजिडेंट – (एच. आर), श्री एम. आर यादव जनरल मैनेजर (एडमिन), श्री रोहित शर्मा, श्री गुरप्रीत सिंह सेफ्टी ऑफिसर के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।