कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक भोटा को मिला नया भवन, कुलदीप सिंह पठानिया ने किया उदघाटन

by
हमीरपुर 14 फरवरी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की भोटा शाखा को अब नए परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है। बुधवार को बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस नए परिसर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों और ग्राहकों को शुभकामनाएं देते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि नए परिसर में यह शाखा बेहतर ढंग से कार्य कर सकेगी तथा लोगों को अच्छी सेवाएं प्रदान करके बैंक के कारोबार में वृद्धि करेगी।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के विस्तार और आधुनिकीकरण की दिशा में पिछले एक वर्ष के दौरान कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इससे बैंक के कारोबार में बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों को भी लाभान्वित किया गया है और उनके वेतन-भत्तों से संबंधित कई मामलों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया गया है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि बैंक के क्षेत्राधिकार के साथ लगते अन्य जिलों के सीमावर्ती इलाकों के लोगों को भी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और नाबार्ड के नियम आड़े आ रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने शिमला में व्यक्तिगत रूप से नाबार्ड के उच्च अधिकारियों से चर्चा की है। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि इस दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं तथा इनके सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि वे आम लोगों तक बैंकिंग योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करें तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न सब्सिडी योजनाओं के लाभार्थियों एवं आवेदकों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण मंजूर करें।
इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के एजीएम हमीरपुर हंसराज चड्ढा, एजीएम समीरपुर हरि चंद भाटिया और स्थानीय शाखा के प्रबंधक दौलत राम शर्मा ने कुलदीप सिंह पठानिया, बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य देशराज और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा बैंक की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान बैंक के अन्य अधिकारी और ग्राहक भी उपस्थित थे।
-0-
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आर्थिक जनगणना -हिमाचल में जल्द शुरू होगी , मुख्य सचिव ने बुलाई बैठक

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में जल्दी आर्थिक जनगणना शुरू होगी। दस साल बाद होने वाली गणना में लोगों की आर्थिक स्थिति से संबंधित आंकड़े एकत्र किए जाएंगे। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सांप सीढ़ी के खेल से विद्यार्थियों को समझाया मतदान का मोल : आईटीआई ऊना में लगाया मतदान जागरुकता कैंप, उपायुक्त राघव शर्मा ने किया जागरूक

ऊना: 20 अगस्त: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 16 अगस्त से 11 सितम्बर तक चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के तहत आज आईटीआई ऊना में मतदाता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

100 किलो से ज्यादा मांस हिमाचल रोडवेज की बस में लाया जा रहा था : मांस भैंस का था और सेक्टर 25 एवं मनीमाजरा में ले जाया जा रहा था

चंडीगढ़ : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और उत्तराखंड के रुड़की से चंडीगढ़ में 100 किलो से ज्यादा मांस हिमाचल रोडवेज की बस में लाया जा रहा था। इसकी सूचना मिली तो चंडीगढ़ पुलिस ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्य सूचना आयुक्त एसएस गुलेरिया ने जागरूक किये अधिकारी : सूचना का अधिकार सरकार की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिये महत्वपूर्ण अधिनियम

पालमपुर, 22 फरवरी :- राज्य सूचना आयुक्त, एसएस गुलेरिया ने गुरुवार को संयुक्त कार्यालय परिसर पालमपुर में उपमंडल के जन सूचना अधिकारियों के साथ बैठक में सूचना के अधिकार अधिनियम और इसके प्रावधानों के...
Translate »
error: Content is protected !!