कांगड़ा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों को किया जाएगा कचरा मुक्त: डीसी डा. निपुण जिंदल

by

जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में आरंभ किया स्वच्छता ही सेवा अभियान
धर्मशाला, 23 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण-दो के अंतर्गत कांगड़ा जिला में दो अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान अभियान आरंभ किया गया है इस अभियान के तहत कचरा मुक्त ग्रामीण क्षेत्र पर विशेष बल दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा कि स्वच्छता के संदर्भ में गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन पर प्रस्ताव तैयार कर गांवों को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा इस अभियान की शुरूआत जिला में समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में स्वच्छता शपथ के साथ की गई है ताकि सभी लोग स्वच्छता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैलियां तथा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य को लेकर भी किया जाएगा जागरूक
उपायुक्त ने कहा कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी इन प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वच्छता के साथ साथ गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर भी अभियान आरंभ किया जाएगा, ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि लोग स्वच्छता के साथ साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक हो सकें और स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी रचनात्मक भूमिका का निर्वहन कर सकें।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता सूचना एवं संचार घटक के तहत दीवार लेखन भी करवाया जाएगा ताकि स्वच्छ ग्रामीण मिशन से संबंधित जानकारियां गांवों के प्रमुख स्थानों से जन-जन तक पहुंच सकें। उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर ब्राउसर के माध्यम हर ग्राम पंचायत में विकास खंडों के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हो सकें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

लोग मलबा हटाने के लिए खुद से लगा रहे हैं जेसीबी मशीन प्रशासन का इंतजार कब तक : जयराम ठाकुर

आपदा ग्रस्त बस्सी और मुसरानी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एएम नाथ। मण्डी : जयराम ठाकुर आपदा ग्रस्त सराज विधानसभा क्षेत्र के बस्सी और मुसरानी गांव पहुंचकर आपदा प्रभावितों से मिले और नुकसान का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

4 सबसे मजबूत मुख्यमंत्रियों में एक साल में ही शामिल हुए सुक्खू: सुनील शर्मा बिट्टू

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालटी के विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार खेल के मैदान, शौचालय, हैंडपंप और अन्य कार्याें के लिए बजट उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया हमीरपुर 30 दिसंबर।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिंदी दिवस के अवसर पर सुन्नी में राजभाषा हिंदी भाषायी प्रतियोगिता आयोजित : महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र मेहता ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

एएम नाथ।  शिमला 14 सितंबर – राजभाषा हिंदी भाषायी प्रतियोगिता समारोह दिवस 2024 अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय सुन्नी मैं आज हिंदी भाषा विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी भाषायी प्रतियोगिता समारोह दिवस मनाया गया। समारोह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भूमि तक्सीम के लंबित अधिकतम मामलों को 20 जनवरी तक निपटाएं राजस्व अधिकारी- DC राघव शर्मा

ऊना, 20 दिसम्बर – जिला ऊना में भूमि तक्सीम से संबंधित लंबित अधिकतम मामलों को राजस्व अधिकारी 20 जनवरी तक निपटाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश उपायुक्त राघव शर्मा ने इस संबंध में आयोजित बैठक...
Translate »
error: Content is protected !!