कांगड़ा जिला के लिए स्वच्छता गीत किया लॉंच : स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा: एडीसी गंधर्वा राठौढ़

by

धर्मशाला, 27 सितंबर। अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गंधर्वा राठौढ़ ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ताकि कांगड़ा जिला स्वच्छ और सुंदर बन सके। बुधवार को डीआरडीए कार्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता गीत का लॉंचिंग करने के उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौढ़ ने कहा कि स्वच्छता गीत के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा तथा नुक्कड़ नाटकोे के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को लेकर ब्राउसर हर ग्राम पंचायत में विकास खंडों के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी इन प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता के साथ साथ गांवों में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर भी अभियान आरंभ किया जाएगा, ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि लोग स्वच्छता के साथ साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक हो सकें और स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी रचनात्मक भूमिका का निर्वहन कर सकें।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में इस अभियान तहत 1 अक्तूबर 2023 को स्वच्छता हेतु श्रमदान के अंर्तगत कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इससे पहले उपनिदेशक डीआरडीए चंद्र वीर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कांगड़ा जिला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न विकास खंडों के विकास खंड अधिकारी तथा डीआरडीए के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डॉक्टरों एवं पैरा-मेडीकल स्टॉफ के पदों को भरा जा रहा : रोगी कल्याण समितियां को सुदृढ़ करना भी इसी दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम – डॉ. (कर्नल) शांडिल

एएम नाथ। शिमला : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल की अध्यक्षता में आज यहां रोगी कल्याण समितियों को सशक्त करने के दृष्टिगत सिफारिशें प्रदान करने के उद्देश्य से गठित मंत्रिमण्डलीय उप-समिति की...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

केरल से कादियान, जिला गुरदासपुर तक 3,600 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा की अहमदिया मुस्लिम यूथ विंग इंडिया ने की शुरुआत :

होशियारपुर : दलजीत अजनोहा –   यात्रा के साइकिल सवार होशियारपुर के भुलवाड़ी स्थित सचदेवा स्टॉक के ऑफिस पहुंचे, जहां फिट बाइकर क्लब के अध्यक्ष श्री परमजीत सचदेवा जी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुनील शर्मा बिट्टू ने हमीरपुर बाजार में लोगों को दी नववर्ष की बधाई

हमीरपुर 01 जनवरी। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने सोमवार को हमीरपुर बाजार में स्थानीय नागरिकों, व्यावसायियों और अन्य लोगों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सुनील शर्मा बिट्टू हमीरपुर बाजार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की जिम्मेदारी युवा पर : डीएस ठाकुर

राजकीय महाविद्यालय सलूणी में दूसरे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एएम नाथ। चम्बा (सलूणी) :  राजकीय महाविद्यालय सलूणी में शुक्रवार को दूसरे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में...
Translate »
error: Content is protected !!