कांग्रेस और आप के बीच पूर्ण तालमेल के चलते इंडिया गठबंधन की रिकॉर्ड वोटों के अंतर से होगी जीत: मनीष तिवारी 

by
चंडीगढ़, 13 मई : चंडीगढ़ संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार मनीष तिवारी ने भविष्यवाणी की है कि गठबंधन केंद्र शासित प्रदेश से रिकॉर्ड अंतर से जीतेगा, जो चंडीगढ़ के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा अंतर होगा।
तिवारी ने एक बातचीत के दौरान कहा कि चंडीगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच पूर्ण तालमेल से हम रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि यह लिखकर रख लीजिए कि इंडिया गठबंधन चंडीगढ़ सीट कम से कम एक लाख वोटों के अंतर से जीतेगा।
इस क्रम में, दिसंबर 2021 में हुए पिछले एमसी चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए, जब कांग्रेस और आप का संयुक्त वोट शेयर 58 प्रतिशत था, जबकि भाजपा का 27 प्रतिशत था, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार ने कहा कि भाजपा कहीं से भी इस अंतर के करीब नहीं है। हालांकि जब उनसे कहा गया कि एमसी चुनाव संसदीय चुनावों से अलग हैं, तो उसके जवाब में तिवारी ने कहा कि उनके कहने का यही मतलब है कि जब हमें एमसी चुनावों में कुल मिलाकर 58 प्रतिशत वोट मिले थे, तो इस बार इसे 60 प्रतिशत से ऊपर ले जाएंगे, क्योंकि संसदीय चुनाव और एमसी चुनावों से बिल्कुल अलग होते हैं।
इस दौरान आसान और शानदार जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ के लोग परिणाम आते ही विभिन्न सांसदों के कामकाज में अंतर महसूस करेंगे। उन्होंने कहा कि एक बार चुने जाने के बाद उनका एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है कि वह जहां भी काम करते हैं, अपना शत प्रतिशत देते हैं। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि लोगों की सेवा के मिशन के साथ राजनीति हमेशा से मेरा उद्देश्य रहा है।
इससे पहले सुबह तिवारी ने अपने सेक्टर-4 स्थित पैतृक घर में चंडीगढ़ के दर्जनों लोगों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों के भारी समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। तिवारी ने निरंकारी मिशन में भी मत्था टेका और वहां से आशीर्वाद लिया।
हर गरीब परिवार को मिलेंगे एक लाख रुपये
बीती शाम मनीमाजरा के वार्ड नंबर 5 में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, तिवारी ने हर गरीब परिवार को हर साल एक लाख रुपये देने और नए स्नातकों और डिप्लोमा धारकों को पहले साल में एक लाख रुपये की सुनिश्चित आय के साथ नौकरी देने की अपनी पार्टी की गारंटी दोहराई। इस बैठक का आयोजन गुरचरण दास काला ने किया था।
इसी तरह, सेक्टर 9 चंडीगढ़ में एक बैठक का आयोजन विक्रम धवन द्वारा किया गया था।
इस दौरान तिवारी के साथ चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस लक्की और चंडीगढ़ के आप सह-प्रभारी एस.एस आहलूवालिया सहित गठबंधन के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीएसपी दलजीत सिंह खक्ख को पुलिस मेडल से किया जाएगा सम्मानित

गढ़शंकर :आजादी दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पंजाब पुलिस के 14 अफसरों को मेरिटोरियस सेवाओं के लिए पुलिस मेडल देने के लिए सूची जारी की गई है। सूची में गढ़शंकर में...
article-image
पंजाब

Saplings were planted by Alliance

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 4 :   Today on the occasion of Hariyali Amavasya, keeping in mind the environment protection, saplings were planted by Alliance Club Hoshiarpur Greater at India Enclave Piplanwala. Ally. Ramesh Kumar and Ally....
article-image
पंजाब

कोविड-19: जिले में आज लैवल दो के 42 व लैवल तीन के 9 बैड खाली: अपनीत रियात

जिला अस्पताल सहित छह प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा  है कोविड मरीजों का इलाज डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों को साप्ताहिक कफ्र्यू का गंभीरता से पालन करने की अपील की एस.डी.एम्ज व डी.एस.पीज...
article-image
पंजाब

आप दी सरकार आप दे दुआर’ के अंतर्गत गांव झोनोवाल में लगाया गया कैंप : पंजाब सरकार हर एक आदमी की समस्या के निपटारे के लिए वचनबद्ध – जय कृष्ण सिंह रौढ़ी

गढ़शंकर , 10 जुलाई :  डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने आज गढ़शंकर के गांव झोनोवाल  में ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ के अंतर्गत लगाए गए कैंप का जायजा लेते...
Translate »
error: Content is protected !!