एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सत्ती ने कहा है कि अगर कांग्रेस के नेताओं की नीयत साफ होती और सरकार में दम होता तो समय रहते 3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर करते।
इसके विपरीत कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक षड्यंत्र के अंतर्गत इस्तीफों को लटकाने का काम किया और ठीक लोकसभा चुनाव खत्म होने से पूर्व निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर किया। इससे साफ है कि विधानसभा अध्यक्ष सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पहले ही तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया होता तो आज सरकार के ऊपर चुनावी आर्थिक बोझ न पड़ता। अब कांग्रेस के नेता जो मर्जी बयानबाजी कर ले पर सच्चाई तो यह है कि चुनाव अगले महीने हैं और चुनाव का खर्चा सरकार के ऊपर पड़ना तय है।