कांग्रेस की स्थिति आज इतनी दयनीय कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे : सुरेश कश्यप

by

शिमला :  लोकसभा चुनाव हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होना है और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।  भारतीय जनता पार्टी ने  अपने दो प्रत्याशियों के नामों ऐलान कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार भी शुरू कर दिया है।  शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने शिमला शहर से प्रचार की शुरुआत की। सुरेश कश्यप ने हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत का दावा किया है।

पिछली बार से भी बड़ी होगी जीत :   सुरेश कश्यप ने कहा कि साल 2019 में उन्होंने करीब तीन लाख 27 हजार वोट के मार्जिन से चुनाव जीता था। उन्होंने दावा किया है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का मार्जिन और भी ज्यादा होगा. सुरेश कश्यप ने कहा कि आज पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है।भारत तेजी से विकास कर रहा है और कांग्रेस को यह बात रास नहीं आ रही।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति आज इतनी दयनीय हो चुकी है कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आज खुद सामने आकर चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर रहे हैं।

‘चारों सीटें जीतकर PM मोदी की झोली में डालेंगे :   पूर्व में हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष और शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2027 तक भारत को पूरे विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और साल 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और सरकार के विकास की बदौलत भारतीय जनता पार्टी चुनाव में 370 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचंड बहुमत से जीत का दावा करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा, “पूरे देश में एनडीए 400 से ज्यादा सीटों पर जीत के लक्ष्य को हासिल करेगी।  उन्होंने कहा कि बीजेपी साल 2014 और साल 2019 की तरह ही साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी हिमाचल की चारों सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

टैक्स चोरी कर रही लग्जरी बसों पर शिकंजा, 2.69 लाख रुपए जुर्माना वसूला : आरटीओ ऊना रमेश चंद कटोच

ऊना :  बिना टैक्स व अन्य नियमों की अवेहलना करने वाले बस ऑपरेटरों तथा अन्य मालवाहक गाड़ियों पर परिवहन विभाग ऊना ने शिकंजा कसा है। बीती रात 8 बजे से प्रातः 5 बजे तक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस के बाग़ी रवि ठाकुर का शिमला में NSUI ने किया घेराव : तनावपूर्ण माहौल में बोले- गद्दारों का आगे भी जारी रहेगा विरोध

भाजपा ने की निंदा, चुनाव आयोग से शिकायत की कही बात एएम नाथ। शिमला : कांग्रेस से बगावत के बाद भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायकों को अब विरोध का सामना करना पड़ रहा है।...
हिमाचल प्रदेश

तृतीय श्रेणी पदों पर 21 साल बाद नियमित भर्ती होने जा रही

शिमला :  हिमाचल में 21 साल बाद तृतीय श्रेणी के पदों पर नियमित भर्ती होने जा रही है। शिक्षा विभाग में स्पेशल एजुकेटर के 245 पद भरे जाएंगे। विभाग ने भर्ती को लेकर नियमों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सेक्टर अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित : सेक्टर अधिकारी निर्वाचन की घोषणा के दिवस से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक निर्वाचन प्रबंधन कार्य के लिए उत्तरादायी – ADC अजय कुमार यादव

सोलन :   अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने कहा कि सेक्टर अधिकारी निर्वाचन कार्य के दौरान ज़िला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान दलों के मध्य सम्पर्क का कार्य करते हैं...
Translate »
error: Content is protected !!