कांग्रेस नेता पर पेट्रोल बम फेंकने के 6 आरोपी काबू : फायरिंग करने वाले मुख्य शूटर समेत 6 फरार

by

लुधियाना । कांग्रेस के सीनियर नेता यादविंदर सिंह यादी निवासी बद्दोवाल पर बोतल बम फेंक फायरिंग करने वाले गैंग के छह शूटर्स को दाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल सफेद आई-20 और काली स्कार्पियो कार के साथ तीन बोतल बम पेट्रोल और थैले बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शूटर हर्षप्रीत सिंह भुल्लर उर्फ हर्ष निवासी दीप नगर, ध्रुव ठाकुर निवासी जगदीश कलोनी, एकजोत सिंह निवासी आदर्श कलोनी भादसों रोड (पटियाला), गुरिंदर सिंह गुरी निवासी निहाल सिंह वाला, बलजिंदर सिंह निवासी भम्मा लंडा(मोगा) और अमरीक सिंह निवासी जवाहर सिंह वाला तलवंडी भाई फिरोजपुर के रूप में हुई है। थाना दाखा में 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी शूटर रियाज समेत छह फरार हैं।

डीएसपी दाखा वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि 9 जुलाई मध्य रात्रि को आरोपियों ने बद्दोवाल स्थित यादविंदर सिंह यादी की रिहायश पर हमला किया था। आरोपियों ने यादी पर बोतल बमों से हमला करने के साथ सात फायर भी किए लेकिन वो बच गए। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी है। आरोपी घटना को अंजाम देते हुए गालियां और खत्म करने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे।

11 जुलाई को थाना दाखा में यादी की शिकायत पर आर्म्स एक्ट और 125, 326 बीएनएस में मुकदमा दर्ज करके पुलिस की छह टीम जांच को बनाई गई थी। 18 जुलाई को पुलिस के हाथ पहली सफलता लगी, जब शूटर हर्षप्रीत सिंह उर्फ हर्ष को घटना में इस्तेमाल सफेद आई-20 कार समेत गिरफ्तार कर लिया गया। कार में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई। 19 जुलाई को ध्रुव ठाकुर और एकजोत सिंह को काली स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया। फरार चल रहे मुख्य शूटर रियाज खां को पनाह देने वाले गुरिंदर सिंह गुरी, बलजिंदर सिंह और अमरीक सिंह को अब गिरफ्तार कर लिया है।

डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि मुख्य शूटर रियाज समेत तीन शूटर और तीन अन्य को भी मुकदमे में नामजद करके उनकी तलाश में सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद विस्फोटक सामग्री और घटना में इस्तेमाल असला बरामद किया जाएगा। मुकदमे में धारा 109,249,3(5) बीएनएस धारा भी जोड़ दी गई है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

होशियारपुर से श्री तलवंडी साबो व श्री अमृतसर साहिब जी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की ए.सी वाल्वो बस को मंत्री जिंपा ने किया रवाना

होशियारपुर, 29 दिसंबर: मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से शुरु की गई ‘मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ के अंतर्गत आज कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने श्री...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी पूजा ठाकुर को प्रथम श्रेणी अधिकारी पद पर खेल कोटे के तहत नियुक्ति देने से इनकार करने पर गहरी जताई सुप्रीम कोर्ट ने निराशा जताई

सुप्रीम कोर्ट ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी पूजा ठाकुर को राज्य में प्रथम श्रेणी अधिकारी पद पर खेल कोटे के तहत नियुक्ति देने से इनकार करने पर गहरी निराशा जताई है। ...
article-image
पंजाब

डेंगू खिलाफ मुहिम तहत गढ़शंकर में करवाई फॉगिंग

गढ़शंकर, 14 सितम्बर: बरसात कारण डेंगू खिलाफ चलाई मुहिम तहत सिविल अस्पताल गढ़शंकर तथा म्युनिसिपल कमेटी गढ़शंकर की टीम ने गढ़शंकर शहर में विभिन्न जगहों जैसे सिविल अस्पताल गढ़शंकर, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, एसडीएम कार्यालय,...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूलों के बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों के लिए डीईओ ललिता का मार्गदर्शन काबिले तारीफ : अत्री

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा पंजाब में जहां शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैस के कुशल नेतृत्व में पंजाब की भगवंत मान सरकार शिक्षा, खेल, तकनीक व रोजगार के क्षेत्र में लंबे पुल बनाकर पंजाब को तरक्की...
Translate »
error: Content is protected !!