माहिलपुर , 31 अगस्त : माहिलपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता सरिता शर्मा पत्नी कुलविंदर कुमार निवासी सैला खुर्द के बयान अनुसार कार्यवाही करते हुए उनके साथ 10 लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में दो महिलाएं सुखविंदर कौर पत्नी रावल सिंह निवासी खानपुर व लवप्रीत कौर पत्नी सतपाल सिंह निवासी भरो मजारा थाना माहिलपुर के विरुद्ध 318(4) बीएनएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार सरिता शर्मा ने एसएसपी होशियारपुर को दी शिकायत में बताया था कि उक्त दोनों महिलाओं ने उसके साथ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है और इस शिकायत की जांच डीएसपी गढ़शंकर द्वारा करने के बाद थाना माहिलपुर में उक्त दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।