कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करेगी : कुल्लू भाजपा की आक्रोश रैली में कहा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

by

कुल्लू : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकारी संस्थानों में तालाबंदी करने वाले मुख्यमंत्री के नाम से जाने जाएंगे। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ढालपुर चौक में जिला भाजपा की आक्रोश रैली के दौरान कही। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में प्रदेश में जिस तरह के हालत पैदा किए जा रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करेगी।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी सरकार के खिलाफ विपक्ष मात्र दो से तीन माह के भीतर ही सड़क पर उतर गया है। आज से पहले किसी भी मुख्यमंत्री और सरकार ने बदले की भावना से काम नहीं किया है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने विकास में ताला लगाकर कर गारंटियों पर फोकस किया है। जयराम ने कहा कि कांग्रेस की गारंटियां तो पूरी नहीं होंगी, बल्कि कांग्रेस की गारंटी गोल हो जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले कैबिनेट में नहीं रहे, इसलिए उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। पूर्व सरकार ने जनता की मांग पर खोले संस्थानों में डॉक्टर, एसडीएम, बीडीओ और पटवारी लगाए थे। लोगों को सुविधा मिलना शुरू हो गई थी। कांग्रेस ने सत्ता में आते ही इन्हें बंद कर दिया। अब मुख्यमंत्री ने सूबे में 200 स्कूलों और 20 कॉलेजों को बंद कर दिया है। ऋण लेने पर जयराम ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व सरकार 50,000 करोड़ का ऋण छोड़कर गई थी। उनकी सरकार में कुल 69,500 करोड़ का ऋण था।
कांग्रेस इसे बढ़ाकर 75,000 करोड़ बता रही है। मुख्यमंत्री व्यवस्था बदलने की बात करते हैं, लेकिन उनकी सरकार ने छोटे से प्रदेश में उपमुख्यमंत्री बना दिया और मुख्यमंत्री की तरह सुविधा दी गई। ऐसे में प्रदेश में एक नहीं दो मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को कुछ नहीं दिया, बल्कि अपने संगी साथियों को सलाहकार बनाकर उन्हें कैबिनेट का दर्जा दिया गया है।
जयराम ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी कि संस्थानों को बंद करने के विरोध में भाजपा प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चला रही है। विधानसभा से लेकर सड़कों तक विरोध तेज होगा। कुल्लू से इसकी शुरुआत हो गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शराब खरीदने के लिए ठेके पर जाने की जरूरत नहीं : इन राज्यों में स्विगी ,जोमैटो से कर सकते हैं ऑर्डर

चंडीगढ़ : शराब पीने वालो के लिए खुशख़बरी है। दारू खरीदने के लिए अब आपको ठेके पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी, जोमैटो और बिगबास्केट आदि बीयर, वाइन...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म : महिला से अवैध संबंध बनाकर 11 लाख रुपये मांगने के आरोप में 1 के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर, 4 जुलाई ): थाना गढ़शंकर पुलिस ने कूकड़ा निवासी मंजीत कौर की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाने और उसका वीडियो बना उससे 11 लाख...
article-image
हिमाचल प्रदेश

डायलिसिस सेंटर का भुगतान करे सरकार, सिर्फ आश्वासन से नहीं होगा उपचार : जयराम ठाकुर

एंबुलेंस चालकों की समस्याओं का भी समाधान करे सरकार,   केंद्र सरकार ने एक हफ्ते में तीन सीसीयू और एक ईएसआईसी अस्पताल हिमाचल को दिए एएम नाथ। मंडी :  मंडी से जारी बयान में नेता...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर हमला करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार : मंदिर पर अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से किया था हमला

अमृतसर : अमृतसर के ठाकुरद्वारा सनातन धर्म मंदिर में शुक्रवार-शनिवार की रात हुए बम धमाके के मामले में गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मंदिर पर हमला...
Translate »
error: Content is protected !!