कांटेदार तार तथा जालेदार तार से बाडबंदी के लिए कृषि विभाग जिला चंबा में 70% अनुदान उपलव्ध : उप कृषि निदेशक

by
एएम नाथ। चम्बा  :  जंगली जानवरों तथा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए किसान  कृषि विभाग के माध्यम से 70% अनुदान पर अपने खेतों की बाडबंदी कर सकते हैं I कृषि विभाग जिला चंबा में मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के अंतर्गत इस वर्ष केवल कांटेदार या तथा जालेदार तार से खेतों की बाडबंदी के लिए 70% अनुदान उपलव्ध है I यह जानकारी देते हुए डॉ. कुलदीप धीमान उप कृषि निदेशक जिला चंबा ने बताया कि केवल कांटेदार तार या जालेदार तार से खेतों की बाडबंदी करने के लिए किसी भी लोक मित्र केंद्र से इस योजना के पोर्टल www.agridbt.hp.gov.in में अपना प्रार्थना पत्र दर्ज करबा सकते हैं I
डॉ. कुलदीप धीमान ने बताया कि जिन किसानों ने इस पोर्टल में पहले से ही सौर उर्जा का बाड़ लगाने के लिए प्रार्थना पत्र दर्ज कर दिया है और यदि सौर उर्जा का बाड़ लगाने के लिए अनुमति नहीं मिली है तो वह किसान भी दोबारा से कांटेदार तार या जालेदार तार से खेतों की बाडबंदी करने के लिए www.agridbt.hp.gov.in में अपना प्रार्थना पत्र दर्ज करबा सकते हैं I इस पोर्टल में प्रार्थना पत्र दर्ज करने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, जमीन के खाता खतौनी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की प्रतिलिपि, जाती प्रमाण पत्र  तथा बाड़ लगाने का एस्टीमेट होना आवश्यक हैं I यह अनुमति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकारी अनुमान के अनुसार लोहे के एंगल के साथ 6 फुट ऊँची कांटेदार तार का बाड़ लगाने के लिए कुल 416  रूपये प्रति मीटर की दर से खर्च आता है यदि किसान कृषि विभाग से अनुमति प्राप्त करने के बाद यह बाड़ खुद लगाता है तो किसान को  291 रूपये प्रति मीटर की दर से अनुदान दिया जायेगा I जबकि लोहे के एंगल के साथ जालेदार तार की बाड़ लगाने के लिए कुल 640 रूपये प्रति मीटर की दर से खर्च आता है इसलिए सरकार द्वारा किसान को जालेदार तार की बाड़ लगाने के लिए 448 रूपये प्रति मीटर की दर से अनुदान दिया जायेगा।
डॉ. कुलदीप धीमान ने बताया कि जो भी किसान अपने खेतों की बाडबंदी करना चाहता है वह अपने खेत में लगाये जाने बाले बाड़ की लम्बाई नाप कर नजदीकी कृषि विभाग के कार्यलय में जा कर बाड़ लगाने का एस्टीमेट प्राप्त कर सकते हैं तथा उसके बाद सम्बंधित पोर्टल में अपने प्रार्थना पत्र दर्ज कर सकते हैं I
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जनता को भ्रमित कर रहे भाजपा नेता जयराम , अनुरागऔर बिन्दल : नरेश चौहान

शिमला, 17 नवंबर :  मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए हिमाचल प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

देशभर में किया टॉप : पूरे देश भर में हिमाचल का नाम हुआ रोशन सीडीएस परीक्षा में रजत कुमार ने देशभर में किया टॉप

  एएम नाथ। धर्मशालासं : घ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीडीएस-2 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के शाहपुर गोराड़ा के रहने वाले रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सज गई अर्थी – बनना था दुल्हन : मोहाली हादसे में मारी गई लड़की के मंगेतर की आपबीती- मलबे से दो शव निकाले जा चुके – 15 से 20 लोगों के दबे होने की आशंका

 एएम नाथ।  मोहाली : मोहाली जिले में शनिवार शाम करीब 5 मंजिला इमारत ढह गई। इमारत ऐसे ढह गई मानो भूकंप आ गया हो। पंजाब पुलिस ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर पूरी रात बचाव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बिंद्रावन में 1 करोड़ से बनेगी कृत्रिम झील – मल निकासी तथा पेयजल पर व्यय होंगे 135 करोड़ : आशीष बुटेल*

बुटेल ने पालमपुर में सम्मानित किये सफाई साथी, कचरा निष्पादन के लिये लगेगी आईनाइज़ड मशीन एएम नाथ।  पालमपुर, 23 अक्तूबर :- नगर निगम पालमपुर एवं हिलदारी के संयुक्त तत्वाधान में वेस्ट टू वेल्थ प्रदर्शनी...
Translate »
error: Content is protected !!