कांटेदार तार तथा जालेदार तार से बाडबंदी के लिए कृषि विभाग जिला चंबा में 70% अनुदान उपलव्ध : उप कृषि निदेशक

by
एएम नाथ। चम्बा  :  जंगली जानवरों तथा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए किसान  कृषि विभाग के माध्यम से 70% अनुदान पर अपने खेतों की बाडबंदी कर सकते हैं I कृषि विभाग जिला चंबा में मुख्यमंत्री कृषि उत्पादन संरक्षण योजना के अंतर्गत इस वर्ष केवल कांटेदार या तथा जालेदार तार से खेतों की बाडबंदी के लिए 70% अनुदान उपलव्ध है I यह जानकारी देते हुए डॉ. कुलदीप धीमान उप कृषि निदेशक जिला चंबा ने बताया कि केवल कांटेदार तार या जालेदार तार से खेतों की बाडबंदी करने के लिए किसी भी लोक मित्र केंद्र से इस योजना के पोर्टल www.agridbt.hp.gov.in में अपना प्रार्थना पत्र दर्ज करबा सकते हैं I
डॉ. कुलदीप धीमान ने बताया कि जिन किसानों ने इस पोर्टल में पहले से ही सौर उर्जा का बाड़ लगाने के लिए प्रार्थना पत्र दर्ज कर दिया है और यदि सौर उर्जा का बाड़ लगाने के लिए अनुमति नहीं मिली है तो वह किसान भी दोबारा से कांटेदार तार या जालेदार तार से खेतों की बाडबंदी करने के लिए www.agridbt.hp.gov.in में अपना प्रार्थना पत्र दर्ज करबा सकते हैं I इस पोर्टल में प्रार्थना पत्र दर्ज करने के लिए किसान के पास आधार कार्ड, जमीन के खाता खतौनी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की प्रतिलिपि, जाती प्रमाण पत्र  तथा बाड़ लगाने का एस्टीमेट होना आवश्यक हैं I यह अनुमति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकारी अनुमान के अनुसार लोहे के एंगल के साथ 6 फुट ऊँची कांटेदार तार का बाड़ लगाने के लिए कुल 416  रूपये प्रति मीटर की दर से खर्च आता है यदि किसान कृषि विभाग से अनुमति प्राप्त करने के बाद यह बाड़ खुद लगाता है तो किसान को  291 रूपये प्रति मीटर की दर से अनुदान दिया जायेगा I जबकि लोहे के एंगल के साथ जालेदार तार की बाड़ लगाने के लिए कुल 640 रूपये प्रति मीटर की दर से खर्च आता है इसलिए सरकार द्वारा किसान को जालेदार तार की बाड़ लगाने के लिए 448 रूपये प्रति मीटर की दर से अनुदान दिया जायेगा।
डॉ. कुलदीप धीमान ने बताया कि जो भी किसान अपने खेतों की बाडबंदी करना चाहता है वह अपने खेत में लगाये जाने बाले बाड़ की लम्बाई नाप कर नजदीकी कृषि विभाग के कार्यलय में जा कर बाड़ लगाने का एस्टीमेट प्राप्त कर सकते हैं तथा उसके बाद सम्बंधित पोर्टल में अपने प्रार्थना पत्र दर्ज कर सकते हैं I
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अभेद्य होगा हिमाचल विधानसभा का “सुरक्षा कवच” : स्थाई DSP के साथ 15 “ट्रेंड कमांडो” होंगे तैनात : कुलदीप पठानियां

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल विधानसभा सचिवालय में सुरक्षा से सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हि0प्र0 विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा की गई। सत्र के दौरान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रामसुभाग सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने साच व हिलोर प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं के स्थलों का लिया जायजा

चम्बा : मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रामसुभाग सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य निदेशक ऊर्जा विभाग व प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद हरिकेश मीणा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमऊर्जा शुभकरण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला संसदीय क्षेत्र के एक्पेंडिचर आब्जर्वर अजेय मलिक पहुंचे नाहन : जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग सहित नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की

नाहन, 18 मई। लोकसभा चुनाव में शिमला संसदीय क्षेत्र के लिये नियुक्त एक्पेंडिचर ऑब्जर्वर अजेय मलिक एक्पेंडिचर सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर जिला के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा करने आज शनिवार को नाहन पहुुंचे।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मल्टी टास्क वर्करों को तोहफा, ग्रुप-सी भर्ती में हिमाचलियों को प्राथमिकता

सौर ऊर्जा और दूध उत्पादकों को प्रोत्साहन , राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज शिमला में आयोजित राज्य...
Translate »
error: Content is protected !!