काग्रेसी नेता का अव तंबू हरोली में नहीं बचेगा : 50 हजार करोड़ से लग रहे ड्रग पार्क में सीधे असीधे तौर पर मिलेगा 40 हजार को रोजगार : जय राम ठाकुर

by

हरोली : हरोली विधानसभा हलके से प्रो. राम कुमार ने आज हजारो की संख्यां में लोगो को इकत्र कर अपने जनाधार का अहसास दूसरी पार्टियों का करवाते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इससे पहले हरोली में भाजपा दुारा प्रो. राम कुमार के पक्ष में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने काग्रेस के उम्मीदवार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि अव मुकेश का तंबू हरोली में ही नहीं बचेगा हिमाचल में भी हम दोबारा आ रहे है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके व उनके परिवार के स्वासथय की हम कामना करते है लंबी आयू हो लेकिन अव तो प्रकृति का ईशारा समझ लेना चाहिए कि अव तंबू नहीं बचेगा।
उन्होंने कहा कि हरोली में ड्रग पार्क के ईलावा कोई मुद्दा होना ही नहीं चाहिए। क्योंकि ड्रग पार्क 50 हजार करोड़ से बनने जा रही है। जिसमें सीधे तौर पर 25 हजार लोगो को तो असीधे तौर पर तो 15 हजार को असीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमने संसदीय चुनावों में कहा था कि हमने पूरे भारत में हिमाचल में जीत प्राप्त की लेकिन हरोली में हार मिलती है आप सभी ने हमें लोक सभा चुानावें में जीत दिला दी और हमने ड्रग पार्क हरोली में बनाकर अहसान को चुकता कर दिया और अव आप से फिर आग्राह करने आया हूं कि इस बार प्रो. राम कुमार को जिता कर भेजे। उन्होंने कहा कि काग्रेस नेता ने हमेशा एक बात कहते थे कि दिन में हम सपने देखते है कुछ नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि मैने दिन में सपने देखे या रात को प्रंतू उसे साकार किया और ड्रग पार्क का काम शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि ड्रग पार्क को रोकने के प्रयास किए गए लेकिन एक एक कर सभी बाधाएं दूर होती गई और आज ड्रग पार्क धरातल उतारने का मार्ग प्रशस्त हो गया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा पूरे भारत में सिर्फ चार बंदे भारत ट्रेन चली तो चौथी ट्रैन जिला ऊना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी तो ड्रग पार्क का हरोली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा गिफट दिया। अव जनता के रिटर्न गिफट की बारी है।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के के कार्याकाल में हिमाचल प्रदेश को इंडस्ट्री का पैकेज मिला था और फार्मा इंडस्ट्री नालागढ़ में आई थी। जिसके बाद केंंद्र में काग्रेस सरकार बनी नहीं हिमाचल के लिए कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुारा एक बार फिर इंडस्ट्री विकास के पथ पर है। उन्होंने कहा कि काग्रेस नेता के मंत्री कार्याकाल दौरान बड़े बड़े मंत्रालय थे लेकिन हिमाचल में तो क्या हरोली में भी कुछ नहीं किया।
मंख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हमने आधी अबादी का बसों में आधा किराया माफ कर दिया तो 125 युनिट प्रति महीना तक बिजली बिल माफ कर दिया।
इससे पहले प्रो. राम कुमार ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का अभार प्रकट किया और हरोली की जनता का भी अभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का कार्याकर्ता का उत्साह बताता है भाजपा की आप सभी की जीत निशचित है लेकिन हमें अव घर जाकर बैठना नहीं दिन रात एक कर देना है। उन्होंने कहा कि सिंचाई के टियुबवैलों के लिए 4500 पानी की होदियां, नई पैंशन सात हजार से ज्यादा लगाई और 22 करोड़ लोगो के ईलाज, 5500 लोगो को उज्वल योजन तहत गैस सिलंडर व कुनैकशन मुफत दिए और तीन सिलंडर मुफत दिए जा रहे है। के लिए दिया। उन्होंने कहा कि काग्रेस राज्य में चिट्टे से काफी युवक नशे की चपेट में जान गंवाई थी लेकिन हमने नशे पर नकेल कसी और एक भी युवा की नशे से मौत नहीं हुई और आगे भी नशे के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने की पहले अस्सी वर्ष की आयू मेें बुढ़ापा पैंशन लगती थी लेकिन जय राम सरकार ने पैंशन आयू 60 वर्ष कर दी और इनकम की शर्त हटा दी। उन्होंने कहा कि सहारा योजन मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने चलाई 70 प्रतिशत तक जिनका कोई अंग नकारा हो गया उससे भारी संख्यां में लोगो को फायादा हुया और हर घर में पेयजल नल लगाकर पीने का पानी पहुंचाया गया।
मौजूद जो रहे : मंडल अध्यक्ष गुरविंदर गोल्डी, जसविंदर सिंह गोगा पूर्व प्रधान भदसाली, जिला महामंत्री अरजुन सिंह, धरमिंदर राणा, जिला परिषद सदस्य सतीश कुमार,जिला परिषद सदसय कमल सैनी, एससी सैल मंडल का अध्यक्ष हंस राज नाथी, महामंत्री बलदेव कृष्ण, पूर्व जिला परिषद सदस्य लखविंदर सिह लख्खी, रोहित लंबड़, करन जसवाल, विपन जसवाल, रवि कुमार, पोलख कालू, सत्या राणा, प्रधान रोजी भट्कलां, बीडीसी सदस्य भदसाली पुषपा देवी, किसान र्मोचा के नेता सतीश कुमार,बीडीसी चैयरमेन रजनी देवी हरोली, प्रधान रविंद्र कुमार इसपुर, ओबीसी र्मोचे से गुरमेल सिंह, मंडल महामंत्री राजीव राणा, राज कुमार चैयरमेन नगर पंचायत टाहलीवाल, रविंद्र कुमार सोढ़ी पूब्बोवाल, आंकू राणा, संजू हीर ।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

80 सिक्योरिटी गार्ड के लिए बैजनाथ, पालमपुर, कांगड़ा नुरपुर में होंगे साक्षात्कार

धर्मशाला, 03 नवंबर। सिस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई जिला बिलासपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 80 पद अधिसूचित किए गए हैं, सिक्यूरिटी गार्ड के पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बाहरवीं रखी गई है। आयु सीमा 21...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ठियोग में जल आपूर्ति घोटाला दबाने वालों पर क्यों कार्रवाई नहीं कर रही सरकार

एएम नाथ। शिमला : नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ठियोग में हुए जल आपूर्ति के घोटाले में सरकार ढुलमुल रवैया अपना रही है। एक साल पहले शुरू हुए घोटाले...
article-image
पंजाब

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए अफसर के पक्ष में विरोध प्रदर्शन : राज्य में आज तहसीलदारों की हड़ताल

पंजाब भर में तहसीलदारों की ओर से बड़ी हड़ताल का ऐलान किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर्स एसोसिएशन ने अरेस्ट तहसीलदार के पक्ष में फैसला सुनाया है। इसके चलते सभी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 के लिए कलाकारों के ऑडिशन 8 अप्रैल से : 27 अप्रैल को होगा भव्य शुभारंभ

रोहित जसवाल।  ऊना, 27 मार्च। बहुप्रतीक्षित राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 इस वर्ष 27 से 29 अप्रैल तक हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ मैदान में आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए...
Translate »
error: Content is protected !!