गढ़शंकर : स्वर्गीय कामरेड रघुनाथ सिंह के पैतृक गांव बीनेवाल में सीपीआई(एम) और सीटू के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनकी समाध पर झंडा चढ़ाया। इस दौरान 4 फरबरी, रविवार, 2024 को बरसी मनाने का फैसला किया गया और श्रमिकों ,कर्मचारियों, किसानों, बुद्धिजीवियोँ और इंक़लाबी संगठनों आपने स्वर्गियों नेता कामरेड रघुनाथ सिंह को श्रद्धांजलि भेंट करने के लिए जत्थों में आने की अपील की है।जिसके बाद कामरेड गरीब दास बीटन ने आए हुए सभी पधादिकारियों व कार्यकर्ताओं का
इस दौरान सीपीआईएम के प्रदेशिक सचिव कामरेड सुखविंदर सिंह सेखों, सीटू के पंजाब प्रधान कामरेड सिंह महा सिंह रौड़ी, कामरेड दर्शन सिंह मट्टू , कामरेड बलवीर सिंह जाडला, कामरेड सुच्चा सिंह अजनाला, कामरेड गुरदेव सिंह बागी, स्वर्गीय कामरेड सिंह की पत्नी राजिंदर कौर(सेवनिवृर्त प्रिंसीपल), निर्मला देवी, कामरेड गरीब दास बीटन, कामरेड कुलभूषन कुमार, पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल बीनेवाल, गिरधारी लाल पंडोरी, रमेश धीमान, जनक राज कालेवाल बीत, गुरचरण नैनवां, पूर्व सरपंच दविंदर सिंह महिंदवाणी, सरपंच दविंदर देबी , जसविंदर बीटन व दर्शन चेची मौजूद थे।
फोटो : झंडा चढ़ाने दौरान सीपीआईएम के प्रदेशिक सचिव कामरेड सुखविंदर सिंह सेखों, सीटू के पंजाब प्रधान कामरेड सिंह महा सिंह रौड़ी व् अन्य।
कामरेड रघुनाथ सिंह की बरसी 4 फरबरी, रविवार, 2024 को मनाने का फैसला
Dec 21, 2023