होशियारपुर : सीपीआईएम जिला कमेटी ने सचिव कामरेड गुरनेक सिंह भज्जल की अगुवाई में डीसी होशियारपुर संदीप हांस को मांगपत्र सौंप कर देश के महान इंकलाबी कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत का स्मारक जिला कचहरियों में बनाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह, राज गुरु तथा सुखदेव की पहली बरसी के मौके पर कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत ने यूनियन जैक उतार कर तिरंगा लहराया था। ऐसा करने को लेकर उन पर तीन गोलियां चलाईं गई परंतु डिप्टी कमिश्नर के हस्तक्षेप से फायरिंग रोकी गई। कामरेड ने इस केस में कैद भी काटी थी। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल के बाद भी साथी सुरजीत जी के यादगार नहीं बनाई गई है। उन्होंने मांग की कि मौजूदा पीढि़ को क्रांतिकारियों की याद को ताजा करवाने के लिए कामरेड हरकिशन सुरजीत का स्मारक स्थापित किया जाए। इस अवसर पर साथी दर्शन सिंह मट्टू, गुरमेश सिंह, कमलजीत सिंह, चौधरी अच्छर सिंह एवं शेर जंग बहादुर सिंह विशेष रुप से मौजूद थे।
कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत जी की यादगार बनाने के लिए डीसी होशियारपुर को ज्ञापन
Apr 27, 2022