गढ़शंकर। कार्गिल विजय दिवस के अवसर पर सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल हैबोवाल में जीओजी दुारा समागम का आयोजन कर बच्चों की कार्गिल की विजय गाथा की जानकारी प्रदान की और इस दौरान शहीदों की याद में पौदारोपण करते हुए पचास फलों व छादार पौदे लगाए गए। जीओजी टीम ने नशों से दूर रहने, बड़ों का सत्कार करने करने का आहावान किया। इस दौरान सेवानिवृत सूबेदार दिलबाग सिंह व बलविंदर सिंह सहित जीओजी की पूरी टीम मौजूद थी।
फोटो: सूबेदार दिलबाग सिंह व अन्य पौदारोपण करते हुए
कार्गिल दिवस पर जीओजी टीम ने किया पौदारोपणा
Jul 26, 2022