गढ़शंकर, 2 जनवरी : गढ़शंकर – होशियारपुर सड़क पर गोलियां गांव के पास कार और ट्रक में हुई भिड़त में कार स्वार एएसआई गुरनेक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना गढ़शंकर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार माहिलपुर थाने में तैनात एएसआई गुरनेक सिंह किसी काम से अपनी कार पीबी 32 जे 3535 में सवार होकर गढ़शंकर की तरफ़ जा रहा था और जब वह गोलियां बस अड्डे के पास पहुंचा तो उसकी कार की टक्कर सामने से आ रहे सिलेंडरों से भरे ट्रक से हो गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर दाख़िल करवाया।
ट्रक को गुरप्रीत सिंह निवासी पटियाला चला रहा था, उसने बताया कि वह ट्रक नंबर पीबी 19 एच 9976 में भरकर सिलेंडर एच पी सी एल प्लांट नसराला को जा रहा था और जब वह करीब डेढ़ बजे गोलियां बस अड्डे के पास पहुंचा तो उसकी ट्रक से कार की टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों गाडियां को काफी नुकसान पहुंचा है।