चिंतपूर्णी : चिंतपूर्णी विधानसभा के अलोह में कारोबारी की कार पर लैंडस्लाइड के बाद कार में आग लग गई। आग लगने से कार राख हो गई। गनीमत रही कि कार सवार दो लोगों की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह ऊना जिले में लगातार छह घंटे भारी बारिश होती रही। इस दौरान चिंतपूर्णी विधानसभा के अलोह में चलती कार पर पहाड़ी से मलबा गिर गया और फिर कार में आग लग गई। हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया और चालक ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे यह घटना पेश आई है। बताय़ा जा रहा है कि भारी बारिश के दौरान पंजाब के कपूरथला के टांडा रोड के गांव बेलोबाल के राकेश कुमार अपनी कार में एक अन्य ब्यक्ति के साथ चिंतपूर्णी और बगलामुखी मंदिर जा रहे थे। इसी बीच अलोह के पास सड़क पर पेड़ गिरने से काफी देर तक जाम लगा रहा । इस बीच चालक ने अपनी कार वापस घर के लिए मोड़ ली, लेकिन कुछ दूरी पर अचानक कार पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए और कार में आग लग गई । दोनों कार से समय रहते कूद गए और उनकी बच गई ।
कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरे और फिर कर में लगी आग : कार सवार दो लोग मय रहते कूद गए और उनकी बच गई
Sep 19, 2023