गढ़शंकर, 29 जुलाई : सोमवार सुबह माहिलपुर चंडीगढ़ मार्ग पर माहिलपुर के पास मार्कफेड के गोदाम के नज़दीक सड़क पर खड़े लावारिस पशुओं का झुंड कार और ट्रक से टकरा गया, इस टक्कर में दो पशुओं की मौत हो गई। इस संबध में जानकारी देते हुए कार चालक पंकज डडवाल निवासी होशियारपुर ने बताया कि वह अपनी कार नंबर पीवी 07 सी ई 0772 पर अपने पिता अंगद कुमार के साथ चंडीगढ़ जा रहा था और जब वह माहिलपुर से आगे मार्कफेड गोदाम के पास पहुंचे तो लावारिस पशुओं का झुंड सड़क पार कर रहा था और कार की लाईट देखकर वह इधर उधर भागने लगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान उसकी कार एक पशु से टकरा गई और इसी दौरान गढ़शंकर की और से आ रहा एक ट्रक भी दुसरे पशु से टकरा गया। पंकज डडवाल ने बताया कि मेरी कार में ताया अवतार सिंह व मासी सुषमा देवी भी स्वार थे और इस घटना में कार के एयरबैग खुल जाने के कारण कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन मेरी कार नुकसानी गई। उन्होंने बताया कि इस टक्कर में दो लावारिस पशुओं की मौत हो गई। उसने पुलिस को बताया कि इस दौरान ट्रक चालक अपने ट्रक को लेकर चला गया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना माहिलपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Prev
विदेशी पर्यटकों का अश्लील डांस, पार्टी में कर रहे नशा : X पर वीडियो को उत्तराखंड अकाउंट की तरफ से किया शेयर - अकाउंट की तरफ से लिखा गया, 'नग्नता, फूहड़ता, ड्रग्स और अश्लीलता का मिश्रण
Next38वीं जेसीटी पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल लीग-ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल अकादमी और सीआरपीएफ के बीच मुकाबला रहा बराबर