गढ़शंकर, 15 मई: एक कार में सवार तीन लोग एक स्कूटी चालक से 90 हजार रुपये की राशि से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित के बयानों पर तथा उसकी निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार राज कुमार पुत्र बूब राम निवासी वार्ड नंबर 9 मोहल्ला पैंसारियां गढ़शंकर 12 मई को रात्रि 10 बजे अपनी दुकान बंद कर अपनी स्कूटी पर कर अपनी दुकान की 90 हजार रुपये की सेल की राशि, एक टैब, एचडीएफसी की पासबुक और अन्य दस्तावेज अपने बैग में डालकर घर को जा रहा था। जब वह जोशी डेयरी के पास पहुंचा तो आगे एक स्विफ्ट डिजायर कार नंबर पी.बी.- 07-बीजैड-3056 खड़ी थी। पीड़ित के अनुसार कार में ड्राइवर सीट पर सतनाम सिंह उर्फ सत्तू पुत्र जगदेव सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 रावलपिंडी रोड गढ़शंकर बैठा था, जिसे वह पहले से जानता था। उसने बताया कि साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने एकदम उत्तर पर उसकी स्कूटी रोक ली और उस पर मार देने की नीयत से कृपाण से हमला कर दिया और जख्मी कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर दोषी 90 हजार रुपये की राशि, टैब तथा, एचडीएफसी की पासबुक तथा अन्य दस्तावेज वाला बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर सतनाम सिंह उर्फ सत्तू पुत्र जगदेव सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 रावलपिंडी रोड गढ़शंकर तथा दो अज्ञात लोगों सहित तीन लोगों के खिलाफ अपराधिक धारा 379-बी(2), 341, 324, 307, 120-बी तहत मामला दर्ज किया है।
कार सवार 90 हजार से भरा बैग छीनकर फरार, तीन खिलाफ मामला दर्ज
May 15, 2024