एएम नाथ। चम्बा : जिला चम्बा के चम्बा-पुखरी मुख्य सड़क मार्ग पर इंडनाला में शनिवार सुबह हुए दुःखद कार हादसे में पति-पत्नी की जान चली गई है। जबकि एक घायल हुआ है।
मृतकों की पहचान हरि सिंह व उनकी पत्नी कमलो गाँव कुहोग के रूप में हुई है। जबकि हिमाचली लोक गायक हिमगिरी के कूँडी गाँव निवासी जगदीश सोनी घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा ले जाया गया है।
