माईनिंग माफिया ने एक कूंए का भी नामो निशान मिटा दिया
एसडीएम के निर्देशें पर वन विभाग व माईनिंग विभाग के अधिकारी अवैध माईनिंग की जगह ढूंढने देर शाम निकले
अजायब सिंह बोपाराय ; गढ़शंकर : तहसील गढ़शंकर के अंतगर्त पड़ते ईलाका बीत शिवालिक की पहाडिय़ों में जिला रोपड़ के गांव खेड़ा कमलोट में लगे एक क्रेशर दुारा दस एकड़ से ज्यादा पहाड़ी क्षेत्र में अवैध माईनिंग कर पहाड़ी खोदने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसके ईलावा माइनिंग माफिया ने एक कूएं का नामो निशान मिटा दिया। लेकिन अधिाकारियों से जब इस संबंध में संपर्क किया जाता है तो अनभिज्ञता जताते हुए एक ही बात कहते है कि हमें तो पता नहीं अगर एसा है तो पता करवा लेते है।
गांव कालेवाल बीत में शिवालिक पहाडिय़ों में गांव की पानी की टंकी के साथ लगते रास्ते के साथ ही पहाडिय़ों के वीच में माईनिंग माफिया ने जेसीवी व अन्य मशीनें चला कर करीव दस एकड़ पहाड़ी के वीच और पहाड़ो को खोद डाला और पत्थर से निकाल ले जाते है और बाद में खड्डों में मिट्टी डाल कर अवैध माईनिंग का नामो निशान मिटा देते है और किसी भी विभाग की टीम मौके पर पहुंचने से पहले ही माईनिंग माफिया सभी मशीनिरी मौके से गायव कर देता है और माईनिंग की जगी को भी समतल कर दिया जाता है।
आशंका है कुछ क्रैशर जिला रोपड़ में लेकिन अवैध माईनिंग जिला होशियारपुर कर रहे : जिला रोपड़ के खेड़ा कमलोट व नानगरां में अन्य जगह पर क्रैशर बड़ी संख्यां में लगे है और वहां पर हाईर्कोट की सखती के बाद संबंधित विभागों ने कारवाई की है और कई क्रैशर बंद कर दिए लेकिन उन्में से अधिकांश क्रशर के रात के अंधेरे में माईनिंग करते हुए शरेआम क्रैशर चलाते है। इन क्रशरों में से ही कुछ क्रशर वाले अवैध तरीके से गढ़शंकर की पहाडिय़ों को खोदने में लगे है। लेकिन दोनों जिलों के संबंधित विभागों के अधिकारी एक दूसरे का ऐरिया बता कर अपने फर्ज की इतिश्रि कर लेते है। लेकिन कारवाई के नाम पर नतीजा शून्य ही रहता है।
वन विभाग व माईनिग विभाग के अधिकारी हर बार कहते है पता कर लेते है : गढ़शंकर में कही भी अवैध माईनिंग हो रही हो तो वन विभाग व माईनिंग विभाग के अधिकारियों को रटा रटाया जबाव होता है कि अवैध माईनिंग हो रही कोई बात नहीं पता करते है। जिससे साफ हो जाता है दोनों विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपने स्त्तर पर अवैध माईनिंग रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाते है।
सेवानिवृत वैटनरी इंस्पेकटर राणा जसवीर सिंह : अवैध माईनिंग करने वालों के खिलाफ संबंधित विभागों को तुंरत कारवाई करनी चाहिए। माईनिंग माफिया लगातार अवैध माईनिंग कर पहाडिय़ों का नामोनिशान मिटाने में जुटा है। लेकिन वर्षो से विभिन्न विभागों दुारा कभी भी ठोस कारवाई नहीं की गई। दोनों जिलों के प्रशासन को मिलकर पूरे मामले की जांच के लिए जांच टीम का गठन कर जांच में अवैध माईनिंग के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवई करनी चाहिए।
डीएफओ हरभजन सिंह : पता कर लेते है मुझे पता नहीं है रेजर की डयुटी लगाते है पता कर लेते है कि उकत एरिया गढ़शंकर में पड़ता है या जिला रोपड़ में पड़ता है।
एसडीएम शिवराज यिंह बल : एसडीएम शिवराज सिंह से अवैध माईनिंग के बारें में उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होनें कहा कि अभी पता कर कारवाई की जाएगी। लेकिन इसी के एसडीएम के निर्देशों पर माईनिंग विभाग व वन विभाग के अधिकारी अवैध माईनिंग जगह की और दौड़ पड़े और अवैध माईनिंग की जगह के बारे में फोन कर पता करने लगे।