होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटोमजारा में प्रिंसिपल मैडम आशा शर्मा के नेतृत्व में समूह स्टाफ की ओर से मिलकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीज का त्योहार बहुत ही हर्षोलाश से मनाया गया इस अवसर पर स्कूल के छात्रों के पारिवारिक सदस्यों जिनमें माताओं दादी,नानी,बुआ, भाबी ,चाची, ताई आदि सभी की ओर से मिल कर तीज का त्योहार मनाया इस अवसर पर छात्राओं की ओर से गिद्दा भांगड़ा,झूमर और लुड्डी पर जम कर भांगड़ा डाला इस अवसर पर दादी/ पोती,नानी /दोहती,मां/बेटी, दरानी/जठानी ,बुआ/भतीजी आदि रिश्तों में खेंले करवाई गई और विजयी टीमों को इनाम वितरण किए गए इस अवसर पर बच्चों की ओर से विभिन्न तरह के खाने के स्टाल लगाए गए जिन में बर्गर,पीजा,भल्ला,कोल्ड ड्रिंक,टिक्की,मामोस और आइस क्रीम आदि शामिल थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि,छात्रों बच्चों के अभिभावकों और स्टाफ की ओर से यहां तीज का त्योहार मनाया बही पर बच्चों की ओर से लगाए गए खाने पीने के स्टालों पर से विभिन्न चीजों को खाते हुए आनंद लिया और बच्चों की ओर से स्टालों पर लगाई चीजें स्वयं ही बेची और तीज के त्योहार का भरपूर आनंद लिया
किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटो मजारा में तीज का त्योहार मनाया गया
Aug 13, 2024