किडनैपिंग : होशियारपुर के 1 डीएसपी, 1 एसएचओ सहित 14 पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

by

होशियारपुर   :  राजस्थान के कोटा में किडनैपिंग के आरोप में  होशियारपुर के DSP और SHO समेत 14 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया  है।  पंजाब पुलिस पर आरोप है कि  कोटा से 21 साल के युवक को उठाया था उर  उसकी गिरफ्तारी  होशियारपुर में दिखाकर उसके खिलाफ 10 किलोग्राम अफीम रखने का केस दर्ज कर दिया।  युवक हरनूर सिंह में पारवारिक सदसयो  ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट के निर्देशो पर  ही कोटा पुलिस ने केस दर्ज किया है।

जिन पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ केस :
किडनैपिंग केस के आरोप में लखबीर सिंह, गुरलाभ सिंह, लाल सिंह, गुरनाम सिंह, महेश शंकर, आरती, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, सुमित कुमार, गुरप्रीत, त्रिलोक सिंह्र, रमन कुमार, जसप्रीत सिंह और एक डीएसपी  को नामजद किया गया है। राजस्थान पुलिस ने इन सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 365, 343, 394, 120 बी, 115, 167 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 59 के तहत केस दर्ज किया है।
 होशियारपुर में 7 मार्च को पुलिस दुआरा दर्ज केस की इबारत :
  हरनूर सिंह नामक शख्स से 10 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही राजस्थान नंबर की गाड़ी को रोका तो उसमें से 10 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
लोकेशन ट्रेस से खुले भेद :
पंजाब पुलिस 7 मार्च को हरनूर को कोटा से उठाकर ले गई थी।  इसके बाद वह घर नहीं लौटा तो अगले दिन पिता निर्मल सिंह ने थाना कलेरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।  हरनूर के पिता ने एप्पल ID के जरिए लोकेशन ढूंढनी शुरू की तो आखिरी लोकेशन होशियारपुर के एसएसपी के घर की आई।  उसके बाद उन्होंने एक अन्य एसएसपी जरिए पता करवाया तो पता चला कि हरनूर पर होशियारपुर पुलिस ने 10 किलोग्राम अफीम बरामदगी का केस दर्ज है। इस मामले में तुरंत पुलिस ने चालान तक पेश कर दिया। हालांकि अब उस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
सीसीटीवी फुटेज ने पंजाब पुलिस मो फसाया :  हरनूर के पिता को जब हरनूर की गिरफ्तारी होशियारपुर से दिखाई गई है। इसके बाद परिजनों ने पहले उस होटल की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई, जहां पुलिस वाले उनके बेटे को मिले थे और रास्ते में एक होटल में रुककर उन्होंने खाना खाया था, वहां के भी फुटेज निकाले गई । उन्हींनो ने कोटा से होशियारपुर तक के सभी टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी कि होशियारपुर पुलिस ने झूठा केस दर्ज किया है।
परिजनों का आरोप आइलेट्स के बहाने बुलाया था हरनूर को :
परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने हरनूर को फोन गया था। जिसमें कहा गया कि वह आइलेट्स का काम करते हैं। हमें राजस्थान में कुछ लड़कों की जरूरत है। इसके बाद 21 साल के हरनूर ने क्लार्क होटल में बुला लिया। वहीं से पंजाब पुलिस की टीम उसे उठा लाई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि पुलिस वाले एक इनोवा और सरकारी बोलेरो गाड़ी लेकर वहां गई थी।
जिन पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ केस :
किडनैपिंग केस के आरोप में लखवीर सिंह, गुरलाभ सिंह, लाल सिंह, गुरनाम सिंह, महेश शंकर, आरती, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, सुमित कुमार, गुरप्रीत, त्रिलोक सिंह्र, रमन कुमार, जसप्रीत सिंह और एक PPS अफसर (DSP) को नामजद किया गया है। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 365, 343, 394, 120B, 115, 167 और NDPS एक्ट की धारा 59 के तहत केस दर्ज किया है
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

श्री राम लीला कमेटी माहिलपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संत  हरी दास जी धूनेवालों के नेतृत्व में हुई : निर्णय लिया गया है और 14 सितंबर को ध्वजारोहण किया जाएगा. 3 अक्टूबर को श्री राम लीला शुरू होगी

होशियारपुर :  दलजीत अजनोहा : श्री राम लीला कमेटी माहिलपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संत हरी दास जी धूनेवालों के नेतृत्व में कमेटी अध्यक्ष सुभाष गौतम की देखरेख में हुई। इस अवसर पर  स्वर्गीय...
article-image
पंजाब

तीन घंटे सुखबीर सिंह बादल से पूछताछ : कोटकपूरा गोलीकांड मामले में एसआईटी ने की पूछताछ

कोटकपूरा : कोटकपूरा गोलीकांड में सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) के सामने दोबारा पेश हुए। एसआईटी ने...
पंजाब

कोविड-19 के परीक्षक दौर में प्रवासी भाईयों ने डाला उत्तम योगदान: डा. राज कुमार 260 आशा वर्करों को एनआरआई मिनहास ने किया सम्मानित

होशियारपुर  । कोविड-19 के लाकडाउन के समय तथा इसके प्रसार को रोकने में अहम योगदान रहा है आशा वर्करों का जोकि फ्रंट लाइन योद्धों के रूप में उभरे। जहां पुलिस, मैडीकल टीमों, प्रशासन सभी...
Translate »
error: Content is protected !!