किडनैपिंग : होशियारपुर के 1 डीएसपी, 1 एसएचओ सहित 14 पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

by

होशियारपुर   :  राजस्थान के कोटा में किडनैपिंग के आरोप में  होशियारपुर के DSP और SHO समेत 14 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया  है।  पंजाब पुलिस पर आरोप है कि  कोटा से 21 साल के युवक को उठाया था उर  उसकी गिरफ्तारी  होशियारपुर में दिखाकर उसके खिलाफ 10 किलोग्राम अफीम रखने का केस दर्ज कर दिया।  युवक हरनूर सिंह में पारवारिक सदसयो  ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट के निर्देशो पर  ही कोटा पुलिस ने केस दर्ज किया है।

जिन पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ केस :
किडनैपिंग केस के आरोप में लखबीर सिंह, गुरलाभ सिंह, लाल सिंह, गुरनाम सिंह, महेश शंकर, आरती, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, सुमित कुमार, गुरप्रीत, त्रिलोक सिंह्र, रमन कुमार, जसप्रीत सिंह और एक डीएसपी  को नामजद किया गया है। राजस्थान पुलिस ने इन सभी के खिलाफ आइपीसी की धारा 365, 343, 394, 120 बी, 115, 167 और एनडीपीएस एक्ट की धारा 59 के तहत केस दर्ज किया है।
 होशियारपुर में 7 मार्च को पुलिस दुआरा दर्ज केस की इबारत :
  हरनूर सिंह नामक शख्स से 10 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही राजस्थान नंबर की गाड़ी को रोका तो उसमें से 10 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
लोकेशन ट्रेस से खुले भेद :
पंजाब पुलिस 7 मार्च को हरनूर को कोटा से उठाकर ले गई थी।  इसके बाद वह घर नहीं लौटा तो अगले दिन पिता निर्मल सिंह ने थाना कलेरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।  हरनूर के पिता ने एप्पल ID के जरिए लोकेशन ढूंढनी शुरू की तो आखिरी लोकेशन होशियारपुर के एसएसपी के घर की आई।  उसके बाद उन्होंने एक अन्य एसएसपी जरिए पता करवाया तो पता चला कि हरनूर पर होशियारपुर पुलिस ने 10 किलोग्राम अफीम बरामदगी का केस दर्ज है। इस मामले में तुरंत पुलिस ने चालान तक पेश कर दिया। हालांकि अब उस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
सीसीटीवी फुटेज ने पंजाब पुलिस मो फसाया :  हरनूर के पिता को जब हरनूर की गिरफ्तारी होशियारपुर से दिखाई गई है। इसके बाद परिजनों ने पहले उस होटल की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई, जहां पुलिस वाले उनके बेटे को मिले थे और रास्ते में एक होटल में रुककर उन्होंने खाना खाया था, वहां के भी फुटेज निकाले गई । उन्हींनो ने कोटा से होशियारपुर तक के सभी टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाए। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी कि होशियारपुर पुलिस ने झूठा केस दर्ज किया है।
परिजनों का आरोप आइलेट्स के बहाने बुलाया था हरनूर को :
परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने हरनूर को फोन गया था। जिसमें कहा गया कि वह आइलेट्स का काम करते हैं। हमें राजस्थान में कुछ लड़कों की जरूरत है। इसके बाद 21 साल के हरनूर ने क्लार्क होटल में बुला लिया। वहीं से पंजाब पुलिस की टीम उसे उठा लाई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि पुलिस वाले एक इनोवा और सरकारी बोलेरो गाड़ी लेकर वहां गई थी।
जिन पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ केस :
किडनैपिंग केस के आरोप में लखवीर सिंह, गुरलाभ सिंह, लाल सिंह, गुरनाम सिंह, महेश शंकर, आरती, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, सुमित कुमार, गुरप्रीत, त्रिलोक सिंह्र, रमन कुमार, जसप्रीत सिंह और एक PPS अफसर (DSP) को नामजद किया गया है। राजस्थान पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 365, 343, 394, 120B, 115, 167 और NDPS एक्ट की धारा 59 के तहत केस दर्ज किया है
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अग्निवीर भर्ती के संबंध में ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया गया /जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी होशियारपुर श्रीमती रमनदीप कौर।

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा :  जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी होशियारपुर श्रीमती रमनदीप कौर ने बताया कि जिला रोजगार एवं उद्यमिता ब्यूरो/मॉडल करियर सेंटर होशियारपुर द्वारा अग्निवीर भर्ती के संबंध में एक...
article-image
पंजाब

पंजाब में अचानक बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षियों में घिरी आप सरकार

चंड़ीगढ़ : पुलिस की मौजूदगी में पंजाब में हुई दो हत्याओं के बाद विपक्षियों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री को हिमाचल चुनाव के बीच में ही पुलिस अधिकारियों के साथ...
article-image
पंजाब

सस्पेंड एआईजी मालविंदर सिंह सिंद्धू के खिलाफ नया केस दर्ज

मोहाली  : पंजाब पुलिस के चर्चित अधिकारी सस्पेंड एआईजी मालविंदर सिंह सिंद्धू के खिलाफ फेज-8 थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 384, 34 व प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।...
article-image
पंजाब

हिंदू धर्म के देवताओं की हुई बेअदबी के विरुद्ध अड्डा स्तनोर में प्रदर्शन

गढ़शंकर – गढ़शंकर इलाके के गांवो में हिंदू धर्म के देवताओं की हुई बेअदबी के विरोध में रोष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय हिंदू मंच गढ़शंकर व विभिन्न हिंदू संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने...
Translate »
error: Content is protected !!