गढ़शंकर – मोदी सरकार द्वारा बनाए गए खेती कानूनों को रद्द कराने के लिए कंडी संघर्ष समिति व किरती किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गढ़शंकर शहर में जिओ सेंटर के सामने 77वे दिन धरना प्रदर्शन जारी रखा। धरने की प्रधानगी कामरेड नेता बलवंत राम ठाना ने करते हुए कहा कि मोदी सरकार काले कानूनों को रद्द करे, जिन किसानों पर मामले दर्ज किए गए हैं वह रद किए जाएं और 23 फसल उपजो के समर्थन मूल्य को यकीनी बनाने के लिए कानून बनाए अन्यथा यह किरती किसान आंदोलन जारी रहेगा। धरना देते हुए उपस्थित किसान व मजदूर नेताओं ने मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
किरती किसान यूनियन ने जिओ सेंटर के सामने 77 वे दिन भी धरना प्रदर्शन किया।
Feb 21, 2021