किशोरों को दूसरी डोज़ का अब तक 64.72 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कियाः डीसी राघव शर्मा

by

ऊना, 10 फरवरीः उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा है कि 3 फरवरी से आरंभ हुए 15-18 वर्ष आयुवर्ग के लिए दूसरी डोज़ लगाने के टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार तक 64.72 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के जिला ऊना में 21,243 किशोरों को निशुल्क कोवैक्सीन की दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। तीन फरवरी को 6430 किशोरों को डोज़ दी गई, जिनमें सरकारी स्कूलों के 5738, निजी स्कूलों के 367 तथा अन्य संस्थानों के 325 किशोरों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई। जबकि चार फरवरी को 4062 विद्यार्थियों को खुराक दी गई, जिनमें सरकारी स्कूलों के 3247, निजी स्कूलों के 527 तथा अन्य संस्थानों के 288 किशोर शामिल रहे।
राघव शर्मा ने कहा कि पांच फरवरी को 3679 किशोरों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई, जिनमें से सरकारी स्कूल के 2871, निजी स्कूलों के 378 तथा अन्य संस्थानों के 430 किशोर शामिल रहे। वहीं सात फरवरी को 2965 विद्यार्थियों को दूसरी डोज़ दी गई, जिनमें से सरकारी स्कूलों के 1988, निजी स्कूलों के 572 तथा अन्य संस्थानों के 405 विद्यार्थी शामिल रहे। आठ फरवरी को टीकाकरण अभियान के दिन 1140 किशोरों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली, जिनमें से सरकारी स्कूलों के 620, निजी स्कूलों के 218 तथा अन्य संस्थानों के 302 किशोर शामिल थे। नौ फरवरी को 2967 विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई, जिनमें सरकारी स्कूलों के 1109, निजी स्कूलों के 1593 तथा अन्य संस्थानों के 265 विद्यार्थी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए छेड़े गए टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 9 फरवरी तक सरकारी स्कूलों के 15,573, निजी स्कूलों के 3655 तथा अन्य संस्थानों के 2015 विद्यार्थियों को दूसरी डोज़ दी गई है, जबकि इसी आयुवर्ग में कुल 32,201 विद्यार्थियों ने वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवा ली है।
जिलाधीश ने सभी पात्र व्यक्तियों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार कोविड का टीका फ्री लगा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

माफ़ियायों के आगे सरकार का इक़बाल टेक रहा घुटने : प्रदेश में दनदना रहा खनन माफिया, पुलिस भी कर रही कार्रवाई से किनारा : जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री बताएँ माफियाओं पर शिकंजा कसने से क्यों कतरा रही पुलिस एएम नाथ। शिमला : शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हर तरह का माफिया दनदना रहा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पोस्ट डिजास्टर नीडस् एसेसमेंट को लेकर बैठक आयोजित : अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पीडीएनए विशेषज्ञ करेंगे मूल्यांकन चंबा, 10 अगस्त :   अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में आज जारी मानसून सीजन के दौरान ज़िला में भारी बारिश एवं बादल फटने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कुफरी-फागु सड़क का DC नुपम कश्यप ने निरिक्षण कर सुगम यातायात करवाया सुनिश्चित

शिमला 08 फरवरी – उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज अन्य अधिकारीयों के साथ कुफरी-फागु सड़क का निरिक्षण किया और सुगम यातायात सुनिश्चित करवाया। उल्लेखनीय है कि गत दिवस हुए ओलावृष्टि और हिमपात केकारण...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन गोदावर्मन मामले में हिमाचल प्रदेश सरकार भी रखेगी पक्ष

राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक आयोजित एएम नाथ। शिमला  लघु एवं सीमांत किसानों और भूमिहीन परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक आज यहां राजस्व एवं बागवानी...
Translate »
error: Content is protected !!