गढ़शंकर : गांव पद्दी सूरा सिंह के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में किशोर अवस्था में बच्चों के विकास के लिए अध्यापक किस तरह भूमिका अदा कर सकते हे के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित तहसील स्तर का अडोलसेंस प्रोग्राम में विशेषज्ञों ने अध्यापकों को जिसमें हर पहलू की जानकारी प्रदान की । इस सेमिनार में लाइफ केयर हॉस्पिटल बंगा के डॉ. कश्मीर चंद एमडी ने शिक्षकों को किशोर अवस्था में बच्चों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया। इस सेमिनार में ब्लॉक गढ़शंकर के विभिन्न सरकारी स्कूलों से लगभग 250 अध्यापकों ने भाग लिया। सेमिनार के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने बच्चों को किशोरावस्था में आने वाली समस्याओं से उबारने के लिए जानकारी प्रदान की । इस मौके पर डॉ. कश्मीर चंद ने अध्यापको को बताया कि किशोर अवस्था में शिक्षक किस तरह बच्चों के शारीरिक विकास, मानसिक विकास और सामाजिक विकास में अपनी भूमिका निभा सकता है। इस मौके पर प्रिंसिपल किरपाल सिंह ने सेमीनार में आए अध्यापकों, गणमान्य व्यक्तियों और मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया।
किशोर अवस्था में बच्चों के विकास के लिए अध्यापक किस तरह भूमिका अदा कर सकते हे के बारे में पद्दी सूरा सिंह के सरकारी स्कूल में तहसील स्तर का अडोलसेंस प्रोग्राम आयोजित
Dec 22, 2023