ऊना : जिला भारतीय किसान युनियन ऊना जो की जिला स्तर पर कुछ दिन पहले पजींकृत हुई है। भारतीय किसान युनियन की आज जिला स्तरीय बैठक ऊना में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये जिला प्रधान जरनैल सनोली ने पहले तो सभी साथियों को हार्दिक बधाई दी और साथ ही कहा की भारतीय किसान युनियन ऊना जिले के किसानों की समस्याओ को सरकार से समाधान करवाने के लिए हर समय किसानों के साथ खडी रहेगी और व्लोक स्तर पर जल्द कमेटीया गठित की जायेगी।इस मौके पर युनियन जिला उपाध्यक्ष इकबाल सिंह, जरनल सैक्टरी देस राज, सचिव सजीवं पीटां ,सलाहकार कैलाश चंद्र, सचिव सिकंदर सिंह, मीडिया सलाहाकार जोरावर सिंह मौजूद रहे!