संसद भगवंत मान ने नही पेश की पूरी रिपोर्ट, पांच अप्रैल को देंगे आम आदमी पार्टी के खिलाफ धरना
माहिलपुर – आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी हुई है और लोगों के सामने वह अधूरी रिपोर्ट पेश कर उनकी भावनाओं के साथ खेल रही है। इन बातों का प्रगटावा अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने कहा कि जो रिपोर्ट आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान पेश कर रहे हैं वह अधूरी है जबकि वह स्वयं उस कमेटी के सदस्य थे जिन्होंने यह कानून जल्द लागू करने की अनुशंसा की थी। उन्होंने कहा कि अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल के निर्देश पर 5 अप्रैल को हल्का चब्बेवाल में 10 बजे से 1 बजे तक आम आदमी पार्टी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इस दौरान लोगों को आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी के संबंध में जानकारी देते हुए जागुरक किया जाएगा। उन्होंने सभी पार्टी वर्कर्स से सोमवार को 10 बजे चब्बेवाल पुहंचने की अपील की।