किसानों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है कांग्रेस: सांसद मनीष तिवारी

by

नवांशहर विधानसभा क्षेत्र का विकास या तो कांग्रेस की सरकार या फिर सांसद तिवारी द्वारा जारी ग्रांट से हुआ: :  पूर्व विधायक अंगद सिंह

राहों/ नवांशहर, 26 फरवरी: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस किसानों की मांगों के समर्थन में मजबूती के साथ खड़ी है और केंद्र सरकार को उनके साथ किया गया फायदा पूरा करना चाहिए। सांसद तिवारी राहों और गांव जेठू माजरा में अयोजित अलग-अलग जनसाभाओं को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर सांसद ने केंद्र सरकार पर तीन काले खेती कानूनों की वापसी के ऐलान के वक्त किसानों के साथ किए गए वायदे से भागने का आरोप लगाया। जिसके चलते मजबूरन किसानों को दिल्ली की तरफ कूच करना पड़ा और युवा किसान शुभकरण सिंह की शहादत हुई। सांसद ने जोर देते हुए कहा कि उन्होंने लोकसभा में भी एमएसपी का मुद्दा उठाया था और सरकार से एक बार फिर संसद का विशेष सत्र बुलाकर एमएसपी पर कानून लाने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर पार्टी एमएसपी की कानूनी गारंटी देते हुए, कानून लेकर आएगी।
सांसद तिवारी ने कहा कि यह चुनाव देश का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के दौरान जहां हर जरूरी वस्तुओं के रेट आसमान को छू रहे हैं। वहीं पर, सरकार का किसान और मजदूर विरोधी चेहरा अब लोगों के सामने आ चुका है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से लोगों के सर्वपक्षीय विकास को प्राथमिकता दी है। देश में पार्टी की सरकारों के दौरान ही विकास हुआ है।
इस दौरान पूर्व विधायक अंगद सिंह ने कहा कि नवांशहर विधानसभा क्षेत्र का विकास या तो कांग्रेस पार्टी की सरकार में हुआ है, या फिर सांसद तिवारी द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र से जारी ग्रांट के साथ हुआ है। जबकि मौजूदा राज्य सरकार सिर्फ खोखले वादे करके लोगों को धोखा देने का काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वोट देकर एक बार फिर से सांसद तिवारी को जिताने की अपील की।
जहां आने के अलावा, ब्लॉक समिति चेयरमैन गुरजीत सिंह हैप्पी, नगर कौंसिल राहों के प्रधान अमरजीत सिंह बिट्टा, नगर कौंसिल राहों के उप प्रधान महेंद्र पाल, ब्लॉक समिति मेंबर और ब्लाक कांग्रेस प्रधान जोगिंदर सिंह भगोरा, ब्लॉक समिति मेंबर जेठू माजरा राज कुमार राजा, सरपंच जेठू माजरा मैडम सविता, पूर्व सरपंच कृपाल कौर, पूर्व सरपंच मुख्तयार सिंह, पंच मक्खन सिंह, पंच संदीप सिंह, दशहरा कमेटी के प्रधान बिट्टू चोपड़ा, शॉपकीपर एसोसिएशन के प्रधान मनदीप राणा, नरेंद्र चाहल, स्वरूप सिंह बडवाल, बब्बू चोपड़ा, कुलवीर सिंह सरपंच, डा. गुरनाम सिंह सैनी, बलदेव भारती, पूर्व सरपंच पवन कुमार, सरपंच परमजीत सिंह, सरपंच जरनैल सिंह, मनदीप थांदी भी मौजूद रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सांसद तिवारी ने सुखना इन्क्लेव व ट्रिब्यून कालोनी में दो नए ओपन एयर जिम लोगों को समर्पित

मोहाली/नया गांव, 16 नवंबर: स्वास्थ्य ही असली धन है और हमें इस धन को संभाल कर रखने के लिए रोजाना कसरत करनी चाहिए। श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी...
article-image
पंजाब

 गढ़शंकर के वार्ड नं 5, 6, 7 और 8 में सीवरेज डालने के लिए कैबिनेट मंत्री अरोड़ा के निर्देश पर सर्वेक्षण: पंकज

गढ़शंकर ।   पंजाब सरकार द्वारा नामित श्री गुरु रविदास फाउंडेशन के सदस्य पंकज कृपाल एडवोकेट, हरप्रीत सिंह एडवोकेट और पंजाब प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता प्रणव कृपाल की उपस्थिति में जल सप्लाई और सीवरेज...
article-image
पंजाब

पंजाब के खिलाड़ियों ने जीते 142 मेडल- स्वर्ण 46, रजत 33, और कांस्य के 63 मैडल: शिक्षा मंत्री बैंस ने खिलाड़ियों को दी बधाई

  नंगल  :  67वें नैशनल स्कूल खेलों के दौरान पंजाब के खिलाड़ियों द्वारा अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी। उन्होंने बताया कि अब...
article-image
पंजाब

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा शर्बत और लंगर सेवा का आयोजन

हुशियारपुर, 14 जून : आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने वर्ल्ड चेयरमैन डॉक्टर नेम सिंह प्रेमी के दिशा-निर्देश अनुसार पासपोर्ट कार्यालय के पास शर्बत और लंगर सेवा का आयोजन किया। बढ़ती गर्मी को देखते हुए,...
Translate »
error: Content is protected !!