किसानों को करीब 1052 करोड़ रुपए की अदायगी की: करीब 9 लाख 77 हजार मीट्रिक टन धान की प्रदेश की मंडियों में अब तक आमद – कटारुचक्क

by

खाद्य व आपूर्ति मंत्री ने डिप्टी स्पीकर रौड़ी सहित अनाज मंडी गढ़शंकर व सैलाखुर्द में खरीद प्रबंधों का लिया जायजा
गढ़शंकर , 10 अक्टूबर : मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से धान की खरीद के लिए प्रदेश की 1854 मंडियों में सुचारु खरीद, साथ-साथ लिफ्टिंग व खरीदे गए धान की 24 घंटे में अदायगी यकीनी बनाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और किसानों की बच्चों की तरह पाली गई फसल का एक-एक दाना खरीदा जा रहा है। यह विचार पंजाब के खाद्य, आपूर्ति व उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारुचक्क ने डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी के साथ अनात मंडी गढ़शंकर व सैलाखुर्द में धान की खरीद के प्रबंधों का जायजा लेने के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए रखे।
उन्होंने कहा कि पंजाब की मंडियों में अब तक 9 लाख 77 हजार मीट्रिक टन धान की आमद हुई है व 9 लाख 17 हजार मीट्रिक टन की खरीद की गई है और किसानों को 1052 करोड़ रुपए की अदायगी की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास 37 हजार करोड़ रुपए से अधिक के सी.सी.एल है और मंडियों में जरुरी बारदाने का प्रबंध भी किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष में आने वाले धान व गेहूं के दो सीजन पंजाब की आर्थिकता को बढ़ावा देने में अहम योगदान डालते हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय किसानों को दीवाली व दशहरे जैसे अहम त्यौहारों के मौके पर भी अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में ही रातें काटनी पड़ती थी परंतु अब किसानों को मंडियों में रातें नहीं काटने देंगे। उन्होंने बताया कि मंडियों में बिकने के लिए आने वाली फसल की नमी चैक करने के लिए पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से बाहरी राज्यों से आने वाली फसल को पंजाब के अंदर बेचने के लिए आने से रोकने के लिए इंटर स्टेट नाके भी लगाए गए हैं।
उन्होंने प्रदेश के किसानों को अपील की कि मंडियों में फसल पूरी तरह से सूखा कर लाई जाए व पराली को आग लगाने के स्थान पर उसके उचित प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि समूची खरीद प्रक्रिया के दौरान किसी को भी कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित किसानों, आढ़तियों व मजदूरों के साथ बातचीत भी की।
इस मौके पर एस.डी.एम गढ़शंकर प्रीतइंदर सिंह बैंस, जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर मैडम मधू, जिला मंडी अधिकारी साहिल कैले व खरीद से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब के साथ केंद्र सरकार सौतेली मां जैसा सलूक कर रही : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा

संगरुर, 26 दिसंबर : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब, खासकर राज्य की गैर-भाजपा सरकार के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार कर रही है। पंजाब को केंद्र सरकार से...
article-image
पंजाब

14 वर्षीय बच्चे को 26 वर्षीय नौजवान ने : जबरन नशे का आदी बनाया

नाभा, 10 अक्तूबर : पंजाब में नशे के सौदागरों का फैलाया मकडज़ाल नौजवानों के साथ-साथ अब बच्चों की जिंदगी भी बर्बाद करने लग पड़ा है। इस बात का अंदाजा नाभा से सामने आए एक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

एसएचओ ने रंजिशन थार का 1.05 लाख रुपये चालान काटा— कहा एसपी दफ्तर पहुंचा भाजयुमों का नेता ने : साक्षी वर्मा ने दिए जांच के आदेश

एएम नाथ। मंडी :  हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक थार  गाड़ी का 1 लाख रुपये से अधिक चालान काटने के मामले में नया मोड़ आया है।  थार के मालिक ने एसएचओ पर...
article-image
पंजाब

लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधी किया जागरूक

गढ़शंकर, 8 अगस्त : सिविल अस्पताल गढ़शंकर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार के नेतृत्व में लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधी जागरूक किया गया। इस मौके एसएमओ डा रमन कुमार ने...
Translate »
error: Content is protected !!