शंभू बॉर्डर : पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस प्रदर्शन के बीच एक बुजुर्ग किसान की जान चली गई है। बता दें कि गुरुवार यानी 15 फरवरी की रात को ही किसान ने दम तोड़ दिया।
दम तोड़ने वाले इस किसान की पहचान 78 साल के ज्ञान सिंह के रूप में हुई है। गुरुदासपुर के रहने वाले इस किसान की मौत का कारण ठंड लगना बताया जा रहा है। बताते चलें कि साल 2020 से शुरू हुआ किसान आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा बनकर पिछले तीन दिनों से पंजाब हरियाणा की सड़कों पर डटा हुआ है।