किसान आय वृद्धि पर फोकस, मिशन हॉर्टिकल्चर की जिला कार्ययोजना को मंजूरी

by

एएम नाथ।  कुल्लू, 8 जनवरी : उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रविश की अध्यक्षता में जिला कुल्लू में ‘एकीकृत बागवानी विकास मिशन (मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर) के अंतर्गत वर्ष 2026–27 की जिला वार्षिक कार्ययोजना को अंतिम रूप देने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए 853 लाख रुपये की जिला वार्षिक कार्ययोजना को स्वीकृत की गयी।

बैठक में जिले में बागवानी विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित गतिविधियों पर गहन चर्चा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसानों को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में बागवानी विभाग के अधिकारियों द्वारा वर्ष 2026–27 के लिए प्रस्तावित भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इनमें बागवानी क्षेत्र का विस्तार, संरक्षित खेती, फसलोत्तर प्रबंधन, आधुनिक तकनीकों का प्रयोग तथा उच्च मूल्य वाली फसलों को प्रोत्साहन देने पर विशेष बल दिया गया।
उपायुक्त ने उद्यान एवं कृषि विभागों के बीच आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए विभागों के बीच बेहतर तालमेल अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आधुनिक तकनीकों को अपनाने तथा किसान हितैषी दृष्टिकोण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को फल उत्पादन की आधुनिक, वैज्ञानिक एवं लाभकारी खेती से जोड़ना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसके लिए उद्यान एवं कृषि विभागों को एकीकृत एवं दीर्घकालीन रणनीति के तहत कार्य करने पर बल दिया।
उन्होंने किसानों की आय में सतत वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए इंटर क्रॉपिंग को बढ़ावा देने तथा वैज्ञानिक फसल विविधीकरण को अपनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि मौसम, जलवायु परिवर्तन एवं बदलते बाजार परिदृश्य को देखते हुए केवल एक फसल पर निर्भर रहना किसानों के लिए जोखिमपूर्ण है। ऐसे में बहुफसली प्रणाली एवं उच्च मूल्य वाली फसलों को अपनाकर

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

सेना में महिला सेना पुलिस के भरे जायेंगे 100 पद

ऊना: भारतीय थल सेना में महिला सेना पुलिस के 100 पद भरें जायेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सेना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अमेरिका से वोट डालने के लिए आया कपल : टिकट कैंसिल करवाई और फ्लाइट बुक कर, सीधे पहुंचकर अपना वोट डाला

एएम नाथ। देहरा : हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं के जोश और जज्बे की बानदी देखने को मिली है। यहां पर 100 साल से अधिक उम्र के मतदाता भी वोट डालने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बच्चों को देश का नाम भी नहीं पता : विधायक करेंगे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से शिकायत

भरमौर : हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र पांगी का ऐसा प्राथमिक स्कूल है, यहां पर पढ़ने वाले बच्चे अपने देश का नाम भी नहीं जानते । इसका खुलासा तब हुआ, जब बुधवार को भरमौर के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित : एसडीएम रमन घरसंगी ने की अध्यक्षता

एएम नाथ। पांगी,12 जनवरी :   उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एसडीएम पांगी रमन घरसंगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को...
Translate »
error: Content is protected !!