एएम नाथ। चंबा, 3 सितंबर : उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ. कुलदीप धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला के किसानों को उनकी उपज का बेहतर प्रतिफल मिले इसके लिए सभी विकास खंडों मे किसान उत्पादक संघ (एफपीओ) बनाए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी कृषि उपज का बेहतर प्रतिफल मिले तथा मंड़ियों में कृषि उपज की बिक्री के दौरान बिचौलियों की मुनाफाखोरी से बचने के लिए किसान उत्पादक संघों को कृषि उपज मंडी का लाइसेंस बनवाना आवश्यक है ।
लाइसेंस प्राप्त करने के लिए सचिव कृषि उपज मंडी समिति चम्बा के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है ।
डॉ. कुलदीप धीमान ने ऐसे सभी कृषक उत्पादक संघों से अनुरोध किया है कि वह बीज, खाद, कीटनाशक बेचने तथा कृषि उपज मंडीकरण का लाइसेंस बनवा लें I बीज, खाद, कीटनाशक बेचने का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय में संपर्क करें।
उन्होंने ये भी बताया कि लाइसेंस प्राप्त करने के बाद कृषि उत्पादक संघ अपने समूह तथा आस-पास के किसानों को पसंद के बीज, खाद, कीटनाशक उपलव्ध करवा सकेंगे I इसके अतिरिक्त कृषि उपज की बिक्री के दौरान मंडी में भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
उन्होंने कृषि उत्पादक संगठनों से अनुरोध किया है कि इस सम्बन्ध में यदि कोई भी समस्या हो तो वे उपनिदेशक कृषि के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।