किसान की मौत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख : हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर अपने तीन विधायक जो आंखों के डॉक्टर हैं को किसानों की देखभाल के लिए लगाया

by

चंडीगढ़ :    खनौरी बॉर्डर पर बुधवार को किसान की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर अपने तीन विधायक जो आंखों के डॉक्टर हैं को किसानों की देखभाल के लिए लगाया है।

पंजाब सरकार ने किसानों को खासतौर पर आंखों में हो रही दिक्कतों को देखते हुए एंबुलेंस तैनात की है। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में हुई किसान संगठनों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों की बैठकों से पहले दोनों पक्षों की आखिरी बार 22 जनवरी 2021 को मीटिंग हुई थी। इसके बाद पिछले तीन
सालों से किसानों व सरकार के बीच कोई बैठक नहीं हुई।

किसान की मौत पर जताया दुख :    सीएम ने आगे कहा कि मेरा फर्ज है कि मैं केंद्र और किसान संगठनों के बीच में पुल का काम करूं। दोनों पक्षों की सहमति बनें इसके लिए मैंने काम किया। लेकिन किसानों की मांगे मानना केंद्र सरकार का काम है और किसान संगठनों के प्रस्तावों को मानना सरकार का काम है। उन्होंने कहा कि खनौरी की घटना में 21 साल के शुभकरण की मौत हो गई, जो बहुत दुख की बात है। पंजाब सरकार उसके परिजनों की हर संभव मदद करेगी। बताया जा रहा है कि शुभकरण के पास केवल दो कीले जमीन थी और उसकी मां की मौत हो चुकी है, उसे उसकी दादी ने पाला था और घर में उसकी दो बहनें भी हैं।

किसान दिल्ली जाना चाहते हैं :   सीएम ने कहा कि पंजाब की सीमा में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हैं। यह सभी लोग दिल्ली जाना चाहते हैं लेकिन इन्हें हरियाणा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। जबकि हरियाणा से इनकी कोई डिमांड नहीं है। उन्होंने किसान और हरियाणा प्रशासन से शांति बनाए रखने की अपील की। उधर, शुभकरण की मौत के बाद किसान संगठनों ने दो दिन के लिए अपना दिल्ली कूच रोक दिया है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया में आकर बयान दिया कि दो दिन किसान जहां हैं वहीं रहेंगें। दिल्ली कूच को दो दिन के लिए रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन दो दिनों में खनौरी बॉर्डर पर हुई घटना के बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सरकारी हाई स्कूल डघाम में पर्यावरण दिवस मनाया 

गढ़शंकर, 8 जुलाई: सरकारी हाई स्कूल डघाम में मुख्याध्यापिका नवदीप सहगिल तथा स्कूल गाइडेंस काउंसलर हरदीप कुमार के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार तथा सजावटी पौधे...
article-image
पंजाब

सहारा का शिष्टमंडल एसडीएम व डीएसपी गढ़शंकर से मिला

गढ़शंकार :  सहारा इंडिया परिवार ब्रांच गढ़शंकर के मैनेजर अमरजीत सिंह ग्रोवर की अगुवाई में एक शिष्टमंडल एसडीएम गढ़शंकर अरविंद कुमार तथा डीएसपी गढ़शंकर नरेन्द्र सिंह औजला से मिला। अधिकारियों को ब्रांच मैनेजर अमरजीत...
article-image
पंजाब

देनोवाल खुर्द में वार्षिक जोड़ मेला बड़ी धूमधाम से मनाया : महफिल ए कव्वाल प्रेम कव्वाल पार्टी पनाम वाले तथा हरबंस लाल कव्वाल गोबिंदपुर वालों ने बाबा जी की महिमा का किया गुणगान- सरपंच जतिंदर ज्योति

गढ़शंकर, 26 दिसम्बर : दरगाह शरीफ बाबा रज़ा बली जी कादरी साईं मसकीन जी मसकीन कादरी तकिया खजूरां वाले जी गांव देनोवाल खुर्द में वार्षिक जोड़ मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हर साल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दुबई और आसपास के इलाकों में बाढ़ : यातायात ठप हो गया, लोग अपने घरों में फंस गए, दुबई से दिल्ली आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं

दुबई : दुबई में इस सप्ताह रिकॉर्ड बारिश दुबई और आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई थी। इससे यहां के लोग उबरने की कोशिश कर रहे हैं। दूतावास ने शुक्रवार को जारी एडवायजरी...
Translate »
error: Content is protected !!