गढ़शंकर: सयुंक्त किसान र्मोचे के आहावान पर एफसीआई कार्यालयों के समक्ष दिए जाने वाले धरनों के तहत किसान संगठनों दुारा अन्य संगठनों के सहयोग से एफसीआई कार्यालय के समक्ष 11 से 4 वजे तक धरना लगाया। जिसमें कामेरड दर्शन सिंह मट्टू, हरमेश ढेसी, हरशरन सिंह भातपूरी, कुलभूशन मैहिंदवानी, ने कहा कि सरमाएदारों को फायदा पहुंचाने के लिए ही केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने किसान विरोधी तीनों कानून बनाए। अव नए पैतड़ा चल दिया है कि एफसीआई से सीधे किसानों के खाते में पेमेंट की जाएगी। जिससे तीस प्रतिशत किसानों को पेमेंट नहीं हो सकेगी। केंद्र सरकार देश हर वर्ग को खतम कर देश को सरमाएदारों को सौंपना चाहती है। उन्होंने कहा कि जव तक तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता और एमएसपी की लीगल गरंटी नहीं दी जाती तव तक संघर्ष जारी रहेगा। इस समय गुरनेक सिंह भज्जल, पलविंदर चाहल, सरपंच रामजीत, चौधरी अच्छर राम, महिंद्र बढ़ोयाण, गुलवंत सिंह, हरभजन अटवाल, परमिदंर सिंह, जसवीर सिंह साधड़ा, मखन सिंह वाहिदपूरी,जीत सिंह बगवाई, शिगारा राम, हंस राज, गुरबख्श कौर, सुभाष मट्टू, बलवीर खानपुरी, रौकी मोयला, तलविंदर हीर, ईकवाल सिंह तेलू आदि मौजूद थे।