गढ़शंकर: कुल हिंद किसान सभा व किरती किसान युनियन, जनवादी स्त्री सभा व कर्मचारी संगठनों ने चंडीगढ़ चौक में तीन घंटे जाम लगाकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी करते हुए कहा कि तुरंत तीनों काले कृषि कानून रद्द किए जाए, एमएसपी की गरंटी दी जाए। विभिन्न व्क्ताओं ने किसान सयुंक्त र्मोचे का जो भी निर्देश होगा उसके मुताविक हम किसान अंदोलन में काम करेगें और मागें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का अहद करने का प्रण लिया। इस दौरान जसजीत सिंह नागरा मैहिदपुर वाले ढाडी जत्थे ने क्रातीकारी वारे तो राजपीत सिद्धू ने क्रातीकारी गीत गाए। इस समय कामरेड दर्शन सिंह मटृटू, हरवेल सिंह सैनी, सुभाष मट्टू, अनूप सिंह भदरू, गुरचरन सिंह बसियाला, बाबा सतपाल सत्ती, जसवीर सिंह साधड़ा, बलवीर सिंह चंगियाड़ा, शिगारा राम भज्जल, तरसेम सिंह हरभजन सिंह अटवाल, मखन सिंह वाहिदपूर, जीत ङ्क्षसंह बगवाई, ज्ञान सिंह, कुलवंत सिंह आदि मौजूद थे।