एएम नाथ। चम्बा : महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संकल्प हब के द्वारा वीरवार को सलूणी उपमंडल के किहार में महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर कि अध्यक्षता जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ ने की।
मिशन शक्ति सन्कल्प हब की ओर से जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, लैंगिक उत्पीड़न, महिलायो के ख़िलाफ़ हिंसा और लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए जानकारी दी। उन्होंने गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से बताया। अरुण चौहान ने पीएमएमवीवाई के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ उन्होंने सुख शिक्षा व सुख आश्रय योजना के बारे में भी विस्तार से बताया। डेमोस्ट्रेटर रंजना ने वन स्टॉप सेंटर, घरेलू हिंसा, ग़ैर आपातकालीन सेवायो तक त्वरित पहुँच की सुविधा के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली न. (112), महिला हेल्पलाइन न. (181) और चाइल्डलाइन न. (1098) के बारे में जानकारी दी। वृत पर्यबेक्षक संजीव कुमार ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के अनावश्यक स्थानीय महिलाओं ने भी भाग लिया।