होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा ध्यान दास जी धूने वाले गौशाला लगेरी रोड माहिलपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चौथी 41 दिवसीय धूनी तपस्या निरंतर जारी है यह तपस्या महंत हरी दास जी के प्रिय शिष्य संत सर्वेश्वर दास और संत रामेश्वर दास जी की ओर से ब्रह्मलीन संत चरण दास जी की कृपा से अपने गुरु हरी दास जी की नेतृत्व में की रही है इस 41 दिवसीय तपस्या के समापन पर 8 जून को हवन यज्ञ होगा और वार्षिक समागम को समर्पित लड़ीवार श्री अखंड पाठ साहिब 9 जून को आरम्भ किए जाएंगे और 16 जून को श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत संत समागम होगा जिसमें संत महापुरुष पहुंच कर संगतों को प्रवचन करेंगे और गुरबाणी का कीर्तन होगा इस अवसर पर संगतों को भंडारा निरंतर वितरण किया जाएगा इस अवसर संत बलजीत दास और कुटिया की अन्य संगते उपस्थित थी