गढ़शंकर। होशियारपुर रोड पर गांव सतनौर की हड्डा रोड़ी के पास सुबह करीव 11 वजे 2 अज्ञात युवाओं ने पहले कुल्फी बाले शिव दयाल राम को आवाज देकर रोका फिर किरपान दिखाकर धमकाया, फिर 500 रुपये छीन लिए जो उसने पूरा दिन धूप में घूम-घूम कर कमाए थे। इसके इलावा उकत युवक 350 रुपये की विभिन्न वैरायटी की कुल्फियां व आइसक्रीम भी छीन कर ले गए। इंसानियत को शर्मशार करती इस घटना को लेकर लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इससे एक सप्ताह पहले भी कुल्फी वाले राजेश महतो से 500 रुपये और मोबाइल अज्ञात युवकों ने छीना था।
कुल्फी वाले से 350 की कुल्फियां और 500 नकद छीन कर युबक फरार
Apr 08, 2022