गढ़शंकर, 3 सितम्बर: 2 सितंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में एसकेएम की महा पंचायत में कुल हिंद किसान सभा के जत्था किसान नेता दर्शन सिंह मट्टू, गुरनेक सिंह भज्जल, हरभजन सिंह अटवाल, शेर जंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में पंजाब के 32 किसान संगठन इसमें शामिल हुए। इसमें मांग की कि फसलों, प्रजातियों की सुरक्षा के लिए नहर का पानी हर खेत में पहुंचाया जाए और हर घर को साफ पानी मिले, कॉरपोरेट समर्थक जो पानी बर्बाद करते हैं, उसे फैक्ट्री या निर्माण कार्यों में दोबारा इस्तेमाल करने पर रोक लगाई जाए। किसानों और मजदूरों के कर्ज को माफ किया जाए, एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाए। उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार को केरल सरकार की तरह 26 फसलों, फलों, सब्जियों के लिए एमएसपी दिया जाना चाहिए, झूठे मुकदमे वापस लेने, पाकिस्तान के साथ अटारी बाहगा, हुसैनीवाल सुलेमान सीमाओं के माध्यम से व्यापार खोलने की मांग की। पंजाब सरकार के सचिव संयुक्त किसान मोर्चा के मंच पर आए और मांग पत्र लिया। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि मांगें न मानी तो अगली कार्रवाई की जायेगी।