गढ़शंकर, 3 मार्च: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कुल हिंद किसान सभा द्वारा बैठक कर 5 मार्च को चंडीगढ़ कूच करने का आह्वान दिया गया। आज की बैठकों में प्रांतीय उपाध्यक्ष व प्रांतीय सचिव गुरनेक सिंह भज्जल, दर्शन सिंह मट्टू ने पंडोरी बीत में संबोधित करते कहा की राष्ट्रीय खेती मंडीकरण नीति तीन कृषि विरोधी कानूनों का बदलवां रूप है। खेती, जमीन को कॉर्पोरेट घरानों अदानी-अम्बानियों को देने की गहरी साजिश है। इस मौके उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार यह राष्ट्रीय खेती मंडीकरण नीति का मसौदा रद्द करें, एमएसपी को कानूनी मान्यता दी जाए, किसानों मजदूरों के कर्ज पर लकीर मारी जाए, शहीद हुए किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी व मुआवजा दिया जाए, झूठे केस रद्द किए जाएं और अन्य मांगे मानी जाएं। इस अवसर पर रामलाल, रोशन लाल, बलराम सिंह, जिंदर कुमार, ओम प्रकाश, पंकज कुमार, जगदीश कुमार, मोहन लाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।