कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि कार्यालय गढ़शंकर में पराली प्रबंधन पर किसान जागरूकता शिविर का किया आयोजन : पिछले वर्षों में फसल अवशेष न जलाने वाले किसानों को किया सम्मानित

by

गढ़शंकर। फसल अवशेष प्रबंधन पर किसान जागरूकता शिविर का डीसी आशिका जैन आईएएस एवं मुख्य कृषि अधिकारी होशियारपुर डॉ. दपिंदर सिंह के मार्गदर्शन तथा कृषि अधिकारी गढ़शंकर डॉ. सुखजिंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुखजिंदर पाल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान धान की पराली न जलाएं क्योंकि इससे पर्यावरण में जहरीली गैसें उत्पन्न होती हैं और इसका मुख्य प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है तथा धरती की उर्वरा शक्ति भी कम होती है। धान की फसल के माध्यम से मिट्टी से प्राप्त पोषक तत्वों में से 25% नाइट्रोजन, 50% सल्फर और 75% पोटाश पराली में चला जाता है और प्रति टन पराली में 4-5.5 किलोग्राम नाइट्रोजन, 2 से 2.5 किलोग्राम फास्फोरस, 15 से 25 किलोग्राम पोटाश, 25 किलोग्राम सल्फर और 400 किलोग्राम कार्बनिक कार्बन होता है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से ये सभी तत्व नष्ट हो जाएंगे। कृषि विकास अधिकारी डॉ. जसविंदर कुमार ने सरसों और गेहूं की फसलों की खेती के बारे में किसानों के साथ सुझाव साझा किए और कहा कि किसानों को सरसों की खेती के लिए डीएपी उर्वरक की बजाय सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक का उपयोग करना चाहिए क्योंकि तिलहन फसलों को सल्फर की आवश्यकता होती है जो सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक के माध्यम से उपलब्ध होती है। उप निदेशक कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल डॉ. मनिंदर सिंह बौंस ने किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र वाहोवाल में उपलब्ध रबी फसलों के बीजों के बारे में जानकारी दी। डॉ. प्रभजोत कौर और डॉ. कर्मवीर सिंह गरचा ने किसानों के साथ प्राकृतिक खेती के बारे में सुझाव साझा किए। डॉ. मनप्रीत सिंह कृषि विकास अधिकारी गढ़शंकर ने किसानों को रबी फसलों की खेती के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर, गढ़शंकर ब्लॉक के विभिन्न गांवों के पांच किसानों को पिछले कई वर्षों से फसल अवशेष प्रबंधन और पराली न जलाने के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर, अजय कुमार सीएससी केंद्र भवानीपुर द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की ई.के.वाई.सी. की गई। इस अवसर पर कुलविंदर सिंह सानी बीटीएम, बहादुर सिंह कृषि उप निरीक्षक, हरप्रीत सिंह कृषि उप निरीक्षक, बलराज सिंह एटीएम, सतीश कुमार एटीएम, मोहित कुमार एटीएम, राजकुमार, सतपाल और विभिन्न गांवों से आए किसान उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डॉ भूपेंद्र वास्तुशास्त्री का नाम इंटरनैशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वास्तुविद एवम लेखक डॉ भूपेंद्र वास्तुशास्त्री का नाम इंटरनैशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया उनके द्वारा वैदिक वास्तु पर पिछले बीस वर्षों से ज्यादा समय में बिना...
article-image
पंजाब

कैबिनेट मंत्री ने नवजन्मी बच्चियों का सिविल अस्पताल में किया सम्मान : बेटियों के जन्म पर भी करें बेटों के जन्म जैसा स्वागत: डा. बलजीत कौर

होशियारपुर, 25 नवंबर: सामाजिक न्याय अधिकारिता, अल्पसंख्यक मामलों, सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने पिछले दिनों बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रदेश स्तरीय प्रोग्राम में शामिल होने से पहले सिविल...
article-image
पंजाब

Damini and Sanjana Top Their

Hoshiarpur/ Daljeet Ajnoha/May 15 : Vidya Mandir Senior Secondary Model School, Shimla Pahari, Hoshiarpur, has once again proven its academic excellence with a 100% pass rate in the Class 12 results announced by the Punjab...
article-image
पंजाब

तपस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में गुरु अर्जन देव महाराज जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

गढ़शंकर  : श्री गुरु रविदास के ऐतिहासिक तपस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में गुरु अर्जन देव महाराज जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर तप स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब के मुख्य सेवक बाबा...
Translate »
error: Content is protected !!