गढ़शंकर : कृषि भवन गढ़शंकर में कृषि अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र के नेतृत्व में तथा एसएमओ डॉक्टर चरणजीत पाल की हिदायतों पर कोरोना रोधी टीकाकरण मुहिम चलाई गई। इस मौके कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ-सथ सीडीपीओ कार्यालय व एसडीएम कार्यालय के मुलाजिमों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली खुराक दी गई। डॉक्टर सुभाष चंद्र कृषि अधिकारी गढ़शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके के लोगों को वैक्सीनेशन प्रति जागरूक करने के लिए उनके द्वारा एसएमओ चरनजीत पाल से संपर्क कर इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि भवन गढ़शंकर में किया। डॉक्टर चरणजीत पाल द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ पहुंच कर कृषि विभाग के साथ साथ अन्य कार्यालयों के कर्मचारियों तथा आसपास के घरों के लोगों को भी वैक्सीन की प्रथम खुराक दी गई। इस मौके एसएमओ ने इलाके के लोगों को वैक्सीन लेने के साथ-साथ कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी अपनाने तथा हाथों की सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके डॉक्टर गुरिंदर सिंह कृषि विकास अधिकारी, कुलविंदर साहनी, बहादुर सिंह ऋषि उपनिरीक्षक, सतीश कुमार, मोहित कुमार, बलराज सिंह, रामपाल, हरदीप कुमार, सर्वजीत सिंह आदि हाजिर थे।