कृषि मंत्री ने नूरपुर में 177 मेधावी बच्चों को बाँटे टैबलेट : कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने गुणात्मक तथा संस्कारयुक्त शिक्षा पर विशेष ध्यान देने पर दिया बल

by
नूरपुर,3 जनवरी। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने आज बुधवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत स्थानीय बीटीसी आदर्श राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में श्रीनिवासन रामानुजन स्टूडेंट डिजिटल योजना के तहत दसवीं तथा 12वीं कक्षाओं के 165 बच्चों जबकि कॉलेज के 12 मेधावी बच्चों को टैबलेट वितरित किए। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत 10 वीं के 4655, 12वीं के 4,819 और प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध स्नातक अंतिम वर्ष के 1071 (बी.ए., बीएससी. तथा बीकॉम.) मेधावियों को 10,545 टैबलेट बाँटे जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दसवीं तथा 12वीं की कक्षाओं में मेरिट पाने वाले 1997 बच्चों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे जिसमें से अब तक 1299 टैबलेट बाँटे जा चुके हैं।
कृषि मंत्री ने शिक्षकों,अभिवावकों और छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह टैबलेट छात्रों को पढ़ाई के साथ अन्य कई ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने शिक्षकों तथा अभिभावकों को बच्चों के टेबलेट का सही दिशा में उपयोग सुनिश्चित करने की तरफ ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो बच्चे मेरिट में स्थान पाने से पीछे छूट गए हैं वे और अधिक मेहनत करें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षण संस्थानों का काफी प्रसार हो चुका है लेकिन अब शिक्षा की बेहतर गुणवत्ता को सुनिश्चित बनाना जरूरी है। जिसके लिए प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के सुधार व ढांचागत विकास पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शिक्षण संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भर रही है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
प्रोo चंद्र कुमार ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए व्यापक स्तर पर सुधार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है तथा इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में लाए जा रहे सुधारों के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों कोे आयु वर्ग के अनुसार जीवन उपयोगी कौशल (लाइफ स्किल) में पारंगत किया जाएगा, ताकि उनका ज्ञान केवल किताबों तक ही सीमित न रहने पाए।
चन्द्र कुमार ने शिक्षकों को अपना ज्ञान नियमित अपडेट करने के साथ बच्चों को प्रतिस्पर्धा की भावना से तैयार करने का आह्वान किया।
कृषि मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें।
कृषि मंत्री ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल में शेड बनाने के लिए शीघ्र एस्टीमेट तैयार के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त स्कूल के पुराने भवन को असुरक्षित घोषित करने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नए भवन के निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।
पूर्व विधायक,अजय महाजन ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि जिन बच्चों को टैब देकर सम्मानित किया जा रहा है उन्होंने अपना तथा अपने परिवार के साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने बच्चों से जीवन में ऊँचा मुकाम हासिल करने के लिए निरन्तर मेहनत जारी रखने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद:
इस अवसर पर एसडीएम गुरसिमर सिंह,डीएसपी विशाल वर्मा,शिक्षा उपनिदेशक महिंद्र धीमान, तहसीलदार राधिका सैनी,बीडीओ सुषमा धीमान,नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा,तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा नाथ, स्कूल की उप-प्रधानाचार्य रुचिका महाजन,एसएमसी प्रधान भूषण शर्मा,प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा, ज़िला कांग्रेस सचिव योगेश महाजन,उपाध्यक्ष डॉ चंद्र प्रकाश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मिंटू, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्षा रोज़ी जम्वाल, नगर पार्षद, पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य स्कूलों व कॉलेजों के प्रधानाचार्य,शिक्षक,बच्चे तथा अभिभावक मौजूद रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य : कैप्टन अमरिंदर सिंह व सुनील जाखड़ बने

राणा गुरमीत सिंह सोढी, मनोरंजन कालिया, अमनजोत कौर स्पैशन इनवाइटी व जैवी शेरगिल राष्ट्रीय वक्ता नियुक्त नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के पुरूवाला में सिरमौरी हाट की आधारशिला रखी : एक करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाले सिरमौरी हाट से मजबूत होगी क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाः मुख्यमंत्री 

पांवटा साहिब  : मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज सिरमौर जिला के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पुरूवाला में सिरमौरी हाट की आधारशिला रखी। 450 वर्ग मीटर में निर्मित होने वाले इस तीन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ज्वालाजी में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेलों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित : माँ ज्वालाजी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले 17 अगस्त से 25 अगस्त तक पूर्ण उत्साह से आयोजित किये जाएंगे

ज्वालामुखी 22 जुलाई : प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ ज्वालाजी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले 17 अगस्त से 25 अगस्त तक पूर्ण उत्साह से आयोजित किये जाएंगे। सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए किया बड़ा ऐलान : जल्द होगी हिमाचल में 2800 ​शिक्षकों की भर्ती : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जल्द ही 2800 शिक्षक भर्ती होंगे। यह बात हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। शिक्षा...
Translate »
error: Content is protected !!