कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा गढ़शंकर के ललिया गांव में हैपी सीडर के साथ बोई गेहूं पर खेत दिवस मनाया

by

गढ़शंकर – पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी लुधियाना व किसान भलाई विभाग पंजाब कुदरती संसाधनों का उचित इस्तेमाल व उच्च तकनीक का सही इस्तेमाल कर खेती करने के लिए किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इस तकनीक की सहायता से फसलों की वेस्टेज को खेत मे ही प्रबंध किया जा सकता है। इसी अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल व किसान भलाई विभाग होशियारपुर द्वारा गढ़शंकर के गांव ललिया में खेत दिवस का आयोजन किया गया। इस खेत दिवस पर कुदरती संसाधनों व उच्च खेती तकनीक का प्रदर्शन किया गया। इस शिविर में हैपी सीडर के साथ बोई गई गेहूं के खेतों के संबंध में जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल के डिप्टी डायरेक्टर ट्रेनिंग डॉ मनिंदर सिंह बैंस ने बताया कि खेत दिवस का आयोजन कर किसानों को धान की वेस्टेज को आग न लगाकर खेत मे प्रबंधन के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस गांव के किसान फसलों की वेस्टेज का उचित प्रबंधन कर रहे है जोकि प्रशंषानिया है। इस दौरान किसानों को हाड़ी की फसलों की देखभाल व उनको लगने वाले कीटों की जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए गढ़शंकर ब्लाक के किसान भलाई अफसर डॉ सुभाष चंद्र ने विभाग द्वाराजारी किसान भलाई योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कृषि विज्ञान केंद्र के खेतीबाड़ी इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ इंजीनियर अजायब सिंह ने पराली प्रबंधन के लिए उपलब्ध मशीनरी व उसके इस्तेमाल की जानकारी किसानों के साथ सांझी करते हुए कहा पराली को पशु चारे व बॉयो गैस प्लांट में इस्तेमाल किया जा सकता है। डॉ कंवरपाल सिंह सहायक प्रो पशु विज्ञान ने दुग्ध उत्पादकों को पशुओं में आने वाली बीमारियों व उनके बचाव व पराली में उपलब्ध ततो की जानकारी दी। ब्लाक गढ़शंकर में आत्मा स्कीम में सेवा निभा रहे ब्लाक तकनालाजी मैनेजर कुलविंदर साहनी ने स्कीम के संबंध में किसानों को बताया। ललियागांव के किसान जसविंदर सिंह जोकि काफी वर्षो से पराली प्रबंधन कर गेहूं व आलू की काश्त कर रहे हैं ने शिविर में आये किसानों से अपने अनुभव बताते हुए पराली का प्रबंध खेत में ही करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में आये किसानों को हैपी सीडर व सुपर सीडर का इस्तेमाल कर गेहूं के प्रदर्शनी प्लांटों का दौरा भी कराया गया। शिविर में उपस्थित किसानों को खेतीबाड़ी संबंधित किताबें व घरेलू बगीची के लिए बीजों मि किट उपलब्ध कराई गई।
फ़ोटो: गढ़शंकर के गांव ललिया में खेत दिवस पर लगाये गए शिविर में उपस्थित किसान व कृषि विज्ञान केंद्र होशियारपुर के अधिकारी।

You may also like

पंजाब

भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए विशेष मुहिंम चलाई जाएगी : चौहान

गढशंकर : भारतीय इंन्कलाबी माकर्सवादी पार्टी की गढ़शंकर ईकाई की बैइक स्थानीय गांधी पार्क में कामरेड अवतार सिंह की अध्यक्षता में हुई। यह जानकारी देते हुए पार्टी के तहसील सचिव रामजी दास चौहान ने...
पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

गांधी परिवार के करीबी नेताओं में शुमार : गुलाम नबी आजादी ने कांग्रेस से इस्तीफा

पूर्व सीएम रह चुके आजाद कांग्रेस के बागी गुट जी-23 के अहम सदस्य थे नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।...
पंजाब

An awareness workshop on drug

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Dec.18 :  As per the instructions of Smt. Komal Mittal, IAS, Hon’ble Deputy Commissioner, Hoshiarpur, under the leadership of Dr. Harbans Kaur, Deputy Medical Commissioner, Hoshiarpur, with the efforts of Rajesh Kumar Mahajan,...
पंजाब

स्थानीय स्त्तर में धरनों लगाने की जगह दिल्ली बार्डरों को कूच करें : मट्टू

गढ़शंकर: रिलांयस माल गढ़शंकर के समक्ष कुल हिंद किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कशमीर सिंह भज्जल की अध्यक्षता में हुई। कुल हिंद किसान सभा के प्रदेशिक उपाध्यक्ष कामरेड दर्शन सिंह मट्टू व हरभजन अटवाल...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!