कृष्णा अलावरु व कैबिनट मंत्री अरूणा चौधरी ने अगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए काग्रेसियों की नबज टटोली, कार्याकर्ताओं की समस्या सुनने आने के नाम पर

by

गढ़शंकर। काग्रेस हाईकमांड की और से यूथ काग्रेस के इंचार्ज व आल इंडिया काग्रेस कमेटी के सयुंक्त सचिव कृष्णा अलावरु व पंजाब सरकार की कैबिनट मंत्री अरूणा चौधरी ने गढ़शंकर में पुहंच कर काग्रेसी कार्याकर्ताओं ए सरपंचां पंचो व पार्षदों की समस्याए सुनने के नाम पर आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए कार्याकर्ताओं की नबज भी टटोलने की कोशिश की तो कार्याकर्ताओं ने जमकर गुस्सा उगलते हुए कहा कि पौने पांच वर्ष सरकार बनी को हो गए लेकिन अफसरशाही उनकी नहीं सुन रही और ना ही उनके काम सरकारी कार्यालयों में हो रहे है। इस दौरान जिलाधीश अपनीत रियात, एसएसपी कुलवंत सिंह हीर, एसडीएम अरविंद कुमार व अन्य प्रशासनिक अमला भी लोगो की समस्याओं का समाधान करने के लिए मौजूद था।
कैबिनट मंत्री अरूणा चौधरी ने कहा कि काग्रेस ने बता दिया है कि राजा महाराजा, सरमाएदारों के ईलावा गरीव परिवार का भी मुख्यमंत्रर बन सकता है। और 52 दिन में वेमिसाल चन्नी सरकार ने काम किए। उन्होंनो सरकार दुारा किए कामों को गिणाते हुए कहा कि इन कामों को लोगो में लेकर जाए और कागे्रस की गढ़शंकर में जीत तय करने के लिए काम करें। यूथ काग्रेस के इंचार्ज व आल इंडिया काग्रेस कमेटी के सयुंक्त सचिव कृष्णा अलावरु ने कहा कि हम यहां प्रत्याशी तय करने नहीं आए हम काग्रेसी कार्याकर्ताओं की समस्याओं व कामों को सुनने के लिए आए है। पार्टी जिसे भी टिकट दे काग्रेस कार्याकर्ता उसका साथ देकर यहां से जीत दिलकार भेजे तो ही काग्रेस कार्याकर्ता व कागे्रस मजबूत होगी। इस दौरान काग्रेस की और से टिकट की दाबेदारी जता रहे पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, अमरप्रीत सिंह लाली, निमषा मेहता, पंकज कृपाल, सरिता शर्मा, हरमनदीप सिंह कूनर व आर एस पठानिया के सर्मथकों ने यहां समस्याओं व रहते विकास कार्यो के बारे में बताया तो अपने अपने गुट के नेता के पक्ष में लाबिग की। इस समय सैकड़ों कार्याकर्ताओं के ईलावा ईलावा मुकेरिया से विधायक इंदू बाला, दसूहा के विधायक अरूण डोगरा, शाम चौरासी के विधायक पवन आदिया, चब्बेवाल से विधायक डा. राज कुमार भी मौजूद थे।
काग्रेसी कार्याकर्ताओ ने अपने गुट के नेता को टिकट देने की मांग उठाई: काग्रेस कार्याकर्ताओं को संबोधित करने के बाद लोक विश्राम गृह में दोनो नेता बैठ गए और गु्रपों में कार्याकर्ताओं की समस्याओं सुनने लगे तो यहा लोगो ने समार्ट कार्ड ना बनने, पंचायत विभाग में सचिवों की कमी होने सहित तमाम समस्याओं को उठाया तो प्रशासन में उनकी सुनवाई के आरोप लगाए वहीं सभी ने अपने अपने नेता के पक्ष में लाबिग करते हुए टिकट देने की भी मांग भी उठाई तो वीच वीच में अपने अपने नेता के पक्ष में नारेवाजी कार्याकर्ता करते रहे। हालांकि दोनों नेता बार बार कहते रहे कि हम टिकट की बात करने नहीं आए ना टिकट देने आए यह तो काग्रेस हाईकमांड तय करेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुली रहेंगी दूध, सब्जियां व फल, डेयरी व पोलट्री उत्पाद, करियाना व ब्रेड, बीज व खाद, निर्माण कार्य से जुड़ी दुकानों, उपकरणों, सीमेंट की दुकानें

जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जिले में अतिरिक्त पाबंदियों व छूट के आदेश जारी दूध व सब्जी बेचने वालों को कफ्र्यू पास व पहचान पत्र की जरुरत नहीं सप्ताह के सातों दिन सभी मैन्यूफैक्चरिंग...
article-image
पंजाब

वोटर सूचियों के विशेष संधोशन के बाद अंतिम प्रकाशन हुआ मुकम्मल : जिला चुनाव अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपी फोटो वोटर सूचियों की कापियां

होशियारपुर, 22 जनवरी:   डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की हिदायतों के मुताबिक 01 जनवरी 2024 की योग्यता तिथि के आधार पर तैयार की गई फोटो वोटर सूचियों...
article-image
पंजाब

कृषि कानून रद्द करने की जगह मोदी सरकार एनआईए दुारा किसानों के सर्मथकों को नोटिस भेज कर परेशान कर रही: शिगारा राम

गढ़शंकर: सयुंक्त किसान र्मोचा दुारा लगातार 47 वें दिन लगाए जा रहे धरना आज रणजीत सिंह बंगा व अमरजीत सिंह सैला खुर्द के नेतृत्व में लगाया गया। जिसमें विभिन्न व्कताओं ने मोदी सरकार दुारा...
article-image
पंजाब

ओलंपियन जरनैल सिंह अकादमी ने जेसीटी अकादमी फगवाड़ा को 3-1 से हराया

गढ़शंकर : पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा 37वीं जेसीटी पंजाब सुपर फुटबॉल लीग मैच बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर के ओलंपियन जरनैल सिंह फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस मौके पर ओलंपियन जरनैल...
Translate »
error: Content is protected !!