कृष्णा अलावरु व कैबिनट मंत्री अरूणा चौधरी ने अगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए काग्रेसियों की नबज टटोली, कार्याकर्ताओं की समस्या सुनने आने के नाम पर

by

गढ़शंकर। काग्रेस हाईकमांड की और से यूथ काग्रेस के इंचार्ज व आल इंडिया काग्रेस कमेटी के सयुंक्त सचिव कृष्णा अलावरु व पंजाब सरकार की कैबिनट मंत्री अरूणा चौधरी ने गढ़शंकर में पुहंच कर काग्रेसी कार्याकर्ताओं ए सरपंचां पंचो व पार्षदों की समस्याए सुनने के नाम पर आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी तय करने के लिए कार्याकर्ताओं की नबज भी टटोलने की कोशिश की तो कार्याकर्ताओं ने जमकर गुस्सा उगलते हुए कहा कि पौने पांच वर्ष सरकार बनी को हो गए लेकिन अफसरशाही उनकी नहीं सुन रही और ना ही उनके काम सरकारी कार्यालयों में हो रहे है। इस दौरान जिलाधीश अपनीत रियात, एसएसपी कुलवंत सिंह हीर, एसडीएम अरविंद कुमार व अन्य प्रशासनिक अमला भी लोगो की समस्याओं का समाधान करने के लिए मौजूद था।
कैबिनट मंत्री अरूणा चौधरी ने कहा कि काग्रेस ने बता दिया है कि राजा महाराजा, सरमाएदारों के ईलावा गरीव परिवार का भी मुख्यमंत्रर बन सकता है। और 52 दिन में वेमिसाल चन्नी सरकार ने काम किए। उन्होंनो सरकार दुारा किए कामों को गिणाते हुए कहा कि इन कामों को लोगो में लेकर जाए और कागे्रस की गढ़शंकर में जीत तय करने के लिए काम करें। यूथ काग्रेस के इंचार्ज व आल इंडिया काग्रेस कमेटी के सयुंक्त सचिव कृष्णा अलावरु ने कहा कि हम यहां प्रत्याशी तय करने नहीं आए हम काग्रेसी कार्याकर्ताओं की समस्याओं व कामों को सुनने के लिए आए है। पार्टी जिसे भी टिकट दे काग्रेस कार्याकर्ता उसका साथ देकर यहां से जीत दिलकार भेजे तो ही काग्रेस कार्याकर्ता व कागे्रस मजबूत होगी। इस दौरान काग्रेस की और से टिकट की दाबेदारी जता रहे पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, अमरप्रीत सिंह लाली, निमषा मेहता, पंकज कृपाल, सरिता शर्मा, हरमनदीप सिंह कूनर व आर एस पठानिया के सर्मथकों ने यहां समस्याओं व रहते विकास कार्यो के बारे में बताया तो अपने अपने गुट के नेता के पक्ष में लाबिग की। इस समय सैकड़ों कार्याकर्ताओं के ईलावा ईलावा मुकेरिया से विधायक इंदू बाला, दसूहा के विधायक अरूण डोगरा, शाम चौरासी के विधायक पवन आदिया, चब्बेवाल से विधायक डा. राज कुमार भी मौजूद थे।
काग्रेसी कार्याकर्ताओ ने अपने गुट के नेता को टिकट देने की मांग उठाई: काग्रेस कार्याकर्ताओं को संबोधित करने के बाद लोक विश्राम गृह में दोनो नेता बैठ गए और गु्रपों में कार्याकर्ताओं की समस्याओं सुनने लगे तो यहा लोगो ने समार्ट कार्ड ना बनने, पंचायत विभाग में सचिवों की कमी होने सहित तमाम समस्याओं को उठाया तो प्रशासन में उनकी सुनवाई के आरोप लगाए वहीं सभी ने अपने अपने नेता के पक्ष में लाबिग करते हुए टिकट देने की भी मांग भी उठाई तो वीच वीच में अपने अपने नेता के पक्ष में नारेवाजी कार्याकर्ता करते रहे। हालांकि दोनों नेता बार बार कहते रहे कि हम टिकट की बात करने नहीं आए ना टिकट देने आए यह तो काग्रेस हाईकमांड तय करेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

285 करोड़ से लगेगी परियोजना हर वर्ष पैदा करेगी बिजली के 135.6 मिलियन यूनिट : बीबीएमबी ने 42 मेगावाट की बग्गी जल विद्युत परियोजना के लिए हिमाचल के साथ पूर्व-कार्यन्वयन अनुबंध किया

नंगल : 29 अगस्त : बीबीएमबी ने 42 मेगावाट की बग्गी जल विद्युत परियोजना के लिए हिमाचल के साथ पूर्व-कार्यन्वयन अनुबंध किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की उपस्थिति में शुक्रवार को शिमला में 42...
article-image
पंजाब

पासिंग आउट परेड : सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, खड़का कैम्प में नवआरक्षकों की पासिंग आउट परेड और शपथ समारोह आयोजित

होशियारपुर : 8 अक्टूबर: सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, खड़का कैम्प होशियारपुर में नवआरक्षकों (बैच सं० 58) की पासिंग आउट परेड और शपथ समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 90 नवआरक्षक आरक्षक के रूप...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव में जोड़तोड़ का डर : काउंसलर्स मुख्यमंत्री सुक्खू से कांग्रेस कउंसलरों मुलाकात

चंडीगढ़ : नगर निगम चंडीगढ़ मेयर चुनावों से पहले कांग्रेस के काउंसलर्स और प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव में जोड़तोड़...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

रेत बजरी से भरे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर कल रात से लेकर अब तक खड़े  गढ़शंकर नंगल रोड पर खड़े : लोग परेशान, पुलिस और प्रशासन खामोश

गढ़शंकर ।  गढ़शंकर नंगल मार्ग और साथ लगती लिंक सड़कों पर रेत बजरी से भरे सैकड़ों ओवरलोडिड टिप्पर कल रात से लेकर अब तक खड़े हो चुके है। जिससे सड़को से गुजरने वालों लोगों...
Translate »
error: Content is protected !!