केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने की योजनाओं से संबंधित प्रगति की समीक्षा

by

डलहौजी में विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित

एएम नाथ। डलहौजी :  केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने सर्किट हाउस डलहौजी में विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित जिला चंबा की विभिन्न उपलब्धियां बारे केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया।
इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सीधे आम आदमी तक पहुंचाना तथा उनसे प्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया लेना केंद्र सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग सहित सभी विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की वे विकास कार्यों को न्यूनतम समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल दें।


केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा के लाभार्थियों के अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं, तथा ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों से संबाद किया।

इस अवसर पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री को अपनी अपनी आजीविका संबंधी गतिविधियों बारे जानकारी दी तथा अपने-2 अनुभव सांझा किए। केंद्रीय मंत्री ने जिला के विभिन्न हिस्सों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा महिलाओं द्वारा तैयार किए गए आर्टिफिशियल ज्वेलरी, खाद्य उत्पादों तथा उपहार वस्तुओं की सराहना की तथा उन्हें बड़े स्तर पर अन्य व्यावसायिक गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, लोनिवि विभाग के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा, खंड विकास अधिकारी भटियात अनिल गुलाडा, खंड विकास अधिकारी मैहला बशीर खान तथा खंड विकास अधिकारी चंबा महेश चंद भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एचपीपीएससी प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2024 के लिए जल्द से जल्द परीक्षा के लिए करें आवेदन

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विंडो बंद हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पढ़ें काला चिट्ठा -जंगल में 52 किलो सोना, 10 करोड़ छिपाने वाले ‘धनकुबेर’ का चला पता – कॉन्स्टेबल ने कैसे कमाई बेशुमार दौलत

भोपाल के जंगल की जिस लावारिस इनोवा गाड़ी से 10 करोड़ कैश और 52 किलो सोना बरामाद हुआ है। उसके मालिक का पता चल गया है। कोई और नहीं उसका मालिक आरटीओ का वही...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट जल्द – इन दिग्गजों की बदल सकती है सीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. ऐसे में कांग्रेस इस हफ्ते अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. इस लिस्ट में 15 से 20 उम्मीदवारों के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

‘शिशु के लिए अमृत है मां का दूध’ : अनिल कुमार

हमीरपुर 02 अगस्त। विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग ने झनियारी और बड़सर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए। इनकी अध्यक्षता करते हुए विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने...
Translate »
error: Content is protected !!