केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने की योजनाओं से संबंधित प्रगति की समीक्षा

by

डलहौजी में विभिन्न योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित

एएम नाथ। डलहौजी :  केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने सर्किट हाउस डलहौजी में विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित जिला चंबा की विभिन्न उपलब्धियां बारे केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया।
इस अवसर पर कमलेश पासवान ने कहा कि सरकार की योजनाओं को सीधे आम आदमी तक पहुंचाना तथा उनसे प्रत्यक्ष रूप से प्रतिक्रिया लेना केंद्र सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। जिसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर विभिन्न योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग सहित सभी विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की वे विकास कार्यों को न्यूनतम समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल दें।


केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा के लाभार्थियों के अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं, तथा ग्रामीण विकास विभाग की अन्य योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों से संबाद किया।

इस अवसर पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री को अपनी अपनी आजीविका संबंधी गतिविधियों बारे जानकारी दी तथा अपने-2 अनुभव सांझा किए। केंद्रीय मंत्री ने जिला के विभिन्न हिस्सों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा महिलाओं द्वारा तैयार किए गए आर्टिफिशियल ज्वेलरी, खाद्य उत्पादों तथा उपहार वस्तुओं की सराहना की तथा उन्हें बड़े स्तर पर अन्य व्यावसायिक गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश ठाकुर, लोनिवि विभाग के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा, खंड विकास अधिकारी भटियात अनिल गुलाडा, खंड विकास अधिकारी मैहला बशीर खान तथा खंड विकास अधिकारी चंबा महेश चंद भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एडीसी मनेश कुमार को अमृत कलश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टा के प्रधानाचार्य ने सौंपा

हमीरपुर 15 अक्तूबर। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टा के विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने घर से लाई गई मिट्टी से भरा अमृत कलश विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज सिंह ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मिठाई में मिलेंगे ज्वार-रागी के व्यंजन : ऊना में अद्वितीय भव्यता और नए जोश के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

सामाजिक संदेश और विकास योजनाओं पर आधारित झांकियां रहेंगी आकर्षण एएम नाथ। ऊना, 3 अगस्त. इस साल ऊना में स्वतंत्रता दिवस समारोह को अद्वितीय भव्यता और नए जोश के साथ मनाने की तैयारी जोरों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

6 फरवरी तक बंद रहेगी कुढियार चौक-बलौणी चौक सड़क

हमीरपुर 23 जनवरी। कुढियार-मसियाणा सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते इस सड़क के एक हिस्से पर वाहनों की आवाजाही 6 फरवरी तक बंद कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रेडक्रॉस मंडी ने गोद लिए 250 क्षय रोगी, 1500 किटों में भेजा छह महीने का राशन : एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को किया रवाना

मंडी, 19 अक्तूबर। क्षय रोगियों की सहायता के लिए चल रही निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस संस्था मंडी ने 250 क्षय रोगियों को गोद लिया। रोगियों को छह महीने के राशन की...
Translate »
error: Content is protected !!