गढ़शंकर – कुल हिंद किसान सभा व कुल हिंद मजदूर यूनियन ने केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर ट्रक यूनियन गढ़शंकर में कैप्टन करनैल सिंह की अगुवाई में केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाकर किसान मजदूर विरोधी करार देते हुए प्रदर्शन किया। इस अवसर पर किसान व मजदूरों को संबोधन करते हुए कामरेड दरशन सिंह मट्टू व प्रेम सिंह राणा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट में किसानों व मजदूर विरोधी बजट है, इस बजट में मनरेगा योजना को 33 प्रतिशत कम किया गया है व किसान योजनाओं में आठ हजार करोड़ रुपये कम किये गए हैं जिसके चलते किसान व मजदूर भलाई योजनाओं को झटका लगा है। उन्होंने कहा कि उनका सगठन सरकार के इस कदम का विरोध करते हैं और इसके लिए संघर्ष करने के लिए तैयार है। इस अवसर पर चैन राम, संतोख सिंह, पियारा राम, सुखविंदर सिंह, कमल सिंह, अमरीक सिंह, जरनैल सिंह, प्रेम सिंह, अजायब सिंह, जोगिंदर सिंह, बनारसी, राजकुमार, सुरजीत व अमरजीत सिंह भी उपस्थित थे।
केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाकर : किसान-मजदूरों ने काला दिवस मनाया
Feb 10, 2023